Monday, December 4, 2023
HomeLatest Newsकोटद्वार - हंस फाउंडेशन की ओर से दुर्गापुरी में नेत्र शिविर का...

कोटद्वार – हंस फाउंडेशन की ओर से दुर्गापुरी में नेत्र शिविर का आयोजन

कोटद्वार: आज दिनांक 20 अप्रेल 2023 को हंस फाउंडेशन की ओर से दुर्गापुरी क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय निबूचौड़ खुनीबड में नेत्र का बहुउद्देशीय शिविर लगाया गया जिसमे समाज सेवी गौरव जोशी ने बताया कि मातृशक्त एवं वरिष्ठ जनों बच्चो की 150 संख्या में लोगों की नेत्र चिकित्सक द्वारा जांच की गई साथ ही चश्मा वितरण किया गया और 40 लोगों को कल 21/04/2023 को ऑपरेशन के लिए हंस हॉस्पिटल सतपुली के लिए भेजा गया आगे भी मई में सामान्य शिविर दुर्गापुर में आयोजित किया जाएगा। जिसमें ईएनटी घुटनों आदि एमबीबीएस डॉक्टरों की में प्रतिभाग करेगी शिविर का आयोजन करेगी शिविर स्वयसेवको में प्रधानाचार्य लक्ष्मी नैथानी पूर्व महामंत्री भाजपा गौरव जोशी सिमरन बिष्ट विनय बरथवाल शिवांगी जोशी सुमित नेगी हंस से डा प्रदीप सिंह बलराम अतुल सिंह जी मौजूद रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments