आधुनिक चुनौतियों के साथ अच्छी शिक्षा देना ही शिक्षकों पहला कर्तव्य। महंत दलीप रावत, मा0 विधायक लैंसडाउन, ये बातें मा०विधायक जी ने राजकीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ जनपद पौड़ी के तत्वाधान में आयोजित जनपद स्तरीय शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में कही।
बृहस्पतिवार को नगर निगम कोटद्वार के प्रेक्षागृह में आयोजित शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का शुभारंभ विधायक महंत श्री दलीप सिंह रावत ने किया।
शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में माननीय विधायक जी ने शैक्षिक सत्र 2022- 23 में जनपद पौड़ी के विभिन्न राजकीय जूनियर हाई स्कूलों से सेवानिवृत्त हुए 28 शिक्षकों को सम्मान पत्र देकर विदाई दी ।
कार्यक्रम में संगठन की प्रांतीय, जनपद एवं ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्यो सहित विभिन्न जूनियर शिक्षकों ने प्रतिभाग किया ।
इस अवसर पर इन्हें सेवानिवृत्ति पर सम्मानित किया गया।
ब्लॉक एकेश्वर से सकलानंद बहुगुणा, विकासखंड कोट से देवेंद्र उनियाल, खिर्सू से गुड्डी घिल्डियाल, तोताराम चमोली
विकास खंड पाबौ से रोशन केष्टवाल आनंद सिंह रावत, विकासखंड नैनीडांडा से सत्यपाल सिंह यादव, अनिल नैथानी, राजेंद्र सिंह चौहान, रिखणीखाल से श्री मनोहर सिंह रावत, जयहरी खाल से अजय पाल सिंह रावत, सुरेंद्र ज़खमोला, बीरोंखाल से श्री अनूप असवाल, दुगड्डा से सत्यपाल सिंह बिष्ट, गुमान सिंह नेगी, शशी राणा, केसर सिंह तोमर, सैयद कमर अब्बास, राजकुमार रौतेला, सुलोचना काला, बासवानंद ध्यानी, और जगदीश प्रसाद जिज्ञासु।
इस अवसर पर साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षक गिरीश चंद्र सुंद्रियाल, संस्कृति और साहित्य क्षेत्र में धर्मेंद्र सिंह नेगी और खेल प्रतिभाओं को निखारने हेतु श्री कमल उप्रेती को और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों को प्रदेश स्तर तक प्रतिभाग कराने हेतु बिपिन चौहान के साथ एन एम एम एस एस में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले राजकीय जूनियर स्कूल तूनीखाल के छात्र अंशुमन को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में राजकीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय एवं जनपद प्रतिनिधियों ने नवीन शैक्षिक सत्र में छात्र संख्या वृद्धि के उपाय, विद्या सेतु पाठ्यक्रम, नवीन खाता संचालन प्रणाली की समस्याएं, एवं शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विचार मंथन किया।
इस दौरान संगठन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष कुंवर सिंह राणा, दीवान सिंह रावत प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रम सिंह रावत, प्रदेश संगठन मंत्री श्री हेमंत गैरोला, पौड़ी के जिलाध्यक्ष भगत सिंह भंडारी, जिला मंत्री मुकेश काला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पदमेंद्र लिंगवाल , विजय लक्ष्मी कोटवाल, अंजली रावत, भोपाल सिंह रावत, कोषाध्यक्ष पवन देवीलाल, संयुक्त मंत्री विपिन रांगण , विपिन चौहान, राकेश चौहान, भूपेंद्र सिंह रावत, मनमोहन सिंह चौहान, महेंद्र सिंह, संतोष कुमार, मेहरबान सिंह बिष्ट, सुरेंद्र सिंह रावत, लक्ष्मण सिंह नेगी, हुकम सिंह, दिनेश नेगी, अरविंद आलोक, उमा बुड़ाकोटी, नागेंद्र डोबरियाल, अरुण कुकरेती, दीपक बर्थवाल, महीमानंद जखमोला, चंद्रमोहन बिष्ट, जेपी कुकरेती, जागृति कुकरेती, जयपाल भंडारी जयचंद आर्य, सूरज मोहन रावत, सिद्धार्थ कुमार, अनिल बलूनी, प्रदीप बलूनी, मनोज रावत, अनिल कोटनाला, उमेश कुमार वर्मा,
मंच संचालन श्री सुरजीत सिंह गुसाईं द्वारा किया गया।