Thursday, November 30, 2023
HomeLatest Newsपौड़ी: पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

पौड़ी: पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

बुलेट चोरी की वारदात का पौड़ी पुलिस ने किया खुलासा, दो शातिर वाहन चोरों को चोरी गई बुलेट के साथ किया गिरफ्तार। दोनों चोर नशे का आदी होने के कारण नशे की पूर्ति के लिए चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम|

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को वाहन लिफ्टिंग एवं चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने एवं प्रभावी कार्यवाही करने के आदेश दिये गये हैं|

पौड़ी: पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
पौड़ी: पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

जिसके क्रम में श्री शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, श्री श्यामदत्त नौटियाल क्षेत्राधिकारी श्रीनगर के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला श्री विनोद गुसाई के नेतृत्व में पौड़ी पुलिस ने दिनांक 18.04.2023 को 02 शातिर वाहन चोरों को चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशों का असर

दिनांक 03.04.2023 को वादी श्री संदीप सिंह राणा, निवासी- 123, नीलकंठ रोड, घट्टू गाड ने थाना लक्ष्मणझूला पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके द्वारा दिनांक 02.04.2023 को अपने घर के बाहर पार्किंग में बुलेट मोटर साइकिल संख्या- UK 14E6763 खड़ी की थी, जो चोरी हो गयी है, काफी ढूंढ खोज करने पर भी बुलेट का पता नहीं चल पाया है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना लक्ष्मणझूला पर मु0अ0स0- 12 /2023, धारा 379 भा.द.वि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा उक्त चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये सफल अनावरण कर मोटर साइकिल की शीघ्र बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।

गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास तथा थाना क्षेत्र से बाहर आने-जाने वाले समस्त मार्गों पर लगे सैकड़ों कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया गया। अवलोकन से स्पष्ट हुआ कि घटना की रात्रि में उक्त मोटर साइकिल गरुड़ चट्टी से बाहर निकली है।

पुलिस टीम द्वारा अपने स्थानीय मुखबीर तन्त्र को सक्रिय किया गया। मुखबीर की सूचना पर गठित टीम द्वारा दो वाहन चोरों को दिनांक 18.04.2023 को मय चोरी की बुलट मोटर साइकिल सहित ब्रह्मपुरी के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा दोनों अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की गयी तो पूर्व में भी कई बार जेल जा चुके हैं।

नाम पता अभियुक्त गण

  1. अजय उर्फ अज्जू पुत्र राजेश शाह, निवासी-दादर , पोस्ट-ऑफिस मासों, थाना-चमोली, हाल पता-पेट्रोल पम्प के पास, तपोवन थाना-मुनिकीरेती ,जनपद टिहरी गढ़वाल।
  2. सुनील उर्फ सोनू राजपूत पुत्र उमेश सिंह, निवासी-ग्राम-सिरणी पोस्ट, भल्डी-पट्टी चंद्रबदनी, थाना-देवप्रयाग जिला टिहरी गढ़वाल।

पूछताछ का विवरण

पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि वे एक दूसरे को वर्ष 2014 से जानते हैं तथा पूर्व में थाना कर्णप्रयाग, चमोली से मोटरसाइकिल चोरी के अपराध में जेल जा चुके हैं। उनके द्वारा दिनांक 03.04.2023 को घट्टू गाड से घर के बाहर से उक्त बुलेट मोटरसाइकिल चोरी की गई। दोनों ने बताया कि हम गरीब घर से हैं तथा नशा करने के आदी हैं। नशा करने के लिए जब पैसा नहीं मिल पाता था तो उन्होंने मोटर साइकिल चोरी करना शुरू कर दिया।

अपराधिक इतिहास

अभियुक्त अजय उर्फ अज्जू के विरुद्ध

  1. मुoअoसंo 15/16 धारा 379/411 आईपीसी कोतवाली कर्णप्रयाग
  2. मुoअoसंo 16/16 धारा 379/411 आईपीसी कोतवाली कर्णप्रयाग
  3. मुoअoसंo 47/19गैंगस्टर एक्ट
  4. मुoअoसंo24/19 धारा 379 411 आईपीसी कोतवाली कर्णप्रयाग

अभियुक्त सुनील उर्फ सोनू के विरुद्ध

  1. मुoअoसंo 15/16 धारा 379/411 आईपीसी कोतवाली कर्णप्रयाग
  2. मुoअoसंo 16/16 धारा 379/411 आईपीसी कोतवाली कर्णप्रयाग
  3. मुoअoसंo 47/19 गैंगस्टर एक्ट

इसके अतिरिक्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है

बरामद माल
मोटरसाइकिल संख्या- UK 14E6763

पुलिस टीम

  1. उपनिरीक्षक श्री श्रद्धानंद सेमवाल
  2. मुख्य आरक्षी सुरेन्द्र
  3. मुख्य आरक्षी मनोहरी लाल
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments