Thursday, November 30, 2023
HomeLatest Newsराजकीय महाविद्यालय कोटद्वार कण्वघाटी कोटद्वार में गोष्ठी का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार कण्वघाटी कोटद्वार में गोष्ठी का आयोजन

आज दिनांक 18 अप्रैल 2023 को राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में जी-20 कार्यक्रम केअर्न्तगत एक संगोष्ठि का आयोजन किया गयां जिसका विषय जैविक खेती द्वारा आत्मनिर्भरता रहा | महाविद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार अग्रवाल जी ने जैविक खेती को वर्तमान समय का आधार बताया तथा प्रकृतिक रूप से खेती करने का आह्वान किया।

राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार कण्वघाटी कोटद्वार (पौड़ी गढवाल) मे जैविक खेती द्वारा आत्मनिर्भरता बिषय पर गोष्ठी का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार कण्वघाटी कोटद्वार में गोष्ठी का आयोजन
राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार कण्वघाटी कोटद्वार में गोष्ठी का आयोजन

वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो• अरविन्द सिंह ने जैविक खेती का अर्थ स्पष्ट किया तथा सरकार से जैविक खेती की उपज का उचित मूल्य देने का विचार दिया। वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो• अशोक कुमार मित्तल ने रसायनिक उर्वरकों के अधिकतम प्रयोग पर चिंता जहिर की तथा जैविक खेती के महत्व को बताया।

डा• कपिल जी ने मोटे अनाज के प्रयोग परजोर दिया तथा प्रतिबन्धित मादक पदार्थ, अफीम, चरस, भांग, तम्बाकू आदि की खेती न करने का विचार दिया। बी•कॉमद्वितीय वर्ष की छात्रा आरुषी केष्टवाल तथा अंजली रावत ने भी अपने विचार साझा किये।

जी-20 समिति के संयोजक डा•गीता रावत ने जी-20 कार्यकमो की जानकारी प्रदान की तथा महाविद्यालय में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों मेंछात्र-छात्राओं से प्रतिभाग करने पर जोर दिया।

कार्यकम का संचालन डा• अनुराग शर्मा द्वारा किया गया। उन्होनें कार्यकमकी सविस्तार जानकारी प्रदान की तथा जैविक खेती पर अपनी स्वरचित कविता भी प्रस्तृत की कार्यकम में महाविद्यालय केप्राध्यापक प्रो• अरविन्द सिंह, डा• भोलानाथ, प्रो• अशोक कुमार मित्तल, डा• गीता रावत, डा• इन्दु मलिक,

डा• संदीप -कुमार, डा• कुमार गौरव जैन, डा• विनय देवलाल, डा• कपिल, डा• अनुराग शर्मा, डा• उषा सिंह, श्रीमति गीता, श्री गिरिश चन्द्र, श्री सतकुमार, कुमारी मनीषा सरवालिया, सुशील पटवाल, श्रीमती कुसुम, डा• किशोर, आशीष धीमान, प्रेरणा, रोहन वेद, रानी, संजय कण्डारी, सन्‍नी, आशुतोष रावत, अजय रावत, जितेन्द्र, रवि गुसांई ,सुमन नेगी और पवन कुमार तथा तीनो संकायो के अनेक छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments