Thursday, November 30, 2023
HomeLatest NewsVideo: फिर दिखी गांव मे बाघ की मूवमैंट ग्रामीण जी रहे भय...

Video: फिर दिखी गांव मे बाघ की मूवमैंट ग्रामीण जी रहे भय के साये में

रिखणीखाल विकास खण्ड के डाला फाख( डल्ला) गांव में बाघ की मूवमैंट ग्रामीण क्षेत्र के आस पास होने से ग्रामीणों को भय के साये मे अपना जीवन निर्वहन करना पड़ रहा है। हालात यह हैं कि बाघ निडर होकर गांवो के आसपास मंडरा रहा है।

वहीं हल्दूखाल में भी एक बुजुर्ग सेवानिवृत्त शिक्षक को बाघ बना चुका है शिकार

दु:खद खबर: रिखणीखाल विकासखण्ड के डल्ला गांव में व्यक्ति को घर के पास से उठा ले गया बाघ

नैनीडांडा विकासखण्ड जो कि रिखणीखाल विकासखण्ड से एकदम सटा है के हल्दूखाल इण्टर कालेजे के सेवानिवृत्त 65वर्षीय शिक्षक को भी बाघ ने बुरी तरह नोच कर मार डाला है।इससे पहले तीन दिन पूर्व ग्राम डल्ला (डाला पाख) में भी बीरेन्द्र सिंह को भी घर के पास से उठाकर बाघ ले गया तथा पास के खेत में ले जार उसे भी मार डाला।

क्षेत्रीय विधायक दिलीप रावत ने प्रभावित क्षेत्र में ग्रामीणों के बीच जाकर उनसे बात की तथा आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार यथाशीघ्र बाघ को आदमखोर घोषित करवायेगी तथा बाघ के हमले की आशंका वाले क्षेत्र में उन्होने वन विभाग को पिंजरा लगाने के निर्देश दिये तथा जिलाधिकारी पौड़ी से बाघ की आशंका वाले क्षेत्रों के विद्यालयों मे दो दिन अवकाश रखने के निर्देश भी दिये हैं। अलग खबर डाटकाॅम –

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments