कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा परियोजना के अंतर्गत किसान सूचना केंद्र दोगुड्डा के कोटद्वार में किसान सलाहकार समिति ब्लॉक अध्यक्ष सुखपाल शाह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें 2023व 2024 के लिए किसानों को मत्स्य कृषि उद्यान दुग्ध व्यवसाय करने वाले किसानों को चयनित किया गया।

आने वाले बरसात में किसानों के लिए उन्नत बीजों के बारे में चर्चा की गई धान सोयाबीन उड़द मक्का मंडवा झंगोरा साग सब्जी के उन्नत बीज आदि विषय पर चर्चा हुई BTM शशि मोहन बिंजोला द्वारा आत्मा योजना के अंतर्गत होने वाले किसानों के कार्यों का विस्तार से जानकारी दी इस अवसर पर ब्लॉक दुगड्डा प्रभारी ओम नाथ स्वयं सहायता समूह के गठन पर जोड़ दिया।

तथा फार्म फील्ड स्कूल के लिए 3 किसानों का गढ़वाल से चयनित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शाह जी ने कहा जिन लोगों ने पीएम किसान सम्मान निधि का आवेदन नहीं किए वह अपने नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर ऑनलाइन अपने पीएम किसान सम्मान निधि के लिए करें यदि जिन लोगों का पीएम निधि का पैसा नहीं आ रहा है।
वह अपने आधार कार्ड बैंक की फोटो कॉपी कृषि विभाग के अपने न्याय पंचायत प्रभारी को दें तथा ई के वाई सी अवश्य कराएं इस अवसर पर प्रेम सिंह रावत सुरेंद्र सिंह पवार राजेंद्र सिंह चौहान आमसौड के प्रधान ओम चंद आर्य नयन सिंह जगमोहन बचन सिंह मीनाक्षी देवी उर्मिला देवी इंद्रजीत सिंह विक्रम सिंह कांता देवी सतीश मांड्याल आदि बड़ी संख्या में सलाहकार समिति के सदस्य गण उपस्थित थे