रिखणीखाल विकासखण्ड के डल्ला गांव निवासी 60वर्षीय व्यक्ति बीरू मिस्त्री को बाघ ने उसके घर के पास से उठाकर निवाला बना लिया जिससे उनकी मृत्यु हो गई। प्राप्त खबर के मुताबिक आज शायं 5 बजे के आस पास जब बीरेन्द्र सिंह अपने घर के पास ही कार्य कर रहे थे तो दो बाघ अचानक वहां आ धमके तथा उन्होनें बीरेन्द्र सिंह को दबोच लिया तथा घर से दूर ले गये।

ग्रामिणों ने शोर शराबा मचाया किंतु बाघ के डर से कोई बाघ के पास जाने की हिम्मत ना जुटा सका ग्रामीणों ने रिखणीखाल थाने के साथ ही रथुवाढ़ाब रेंज कार्यालय मे भी सूचना दी। काफी समय तक बाघ बीरेन्द्र सिंह को मुंह मे दबोचे रहा जिससे उनकी मृत्यु हो गई।
वहीं, वन विभाग की कार्यप्रणाली पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है।क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया विनीता ध्यानी ने कहा कि उनके द्वारा वन विभाग के आला अफसरों को क्षेत्र में बाघों की लोकेशन बताई गई तथा उन्हे आबादी वाले क्षेत्रों से हटाने की मांग की गई थी यदि वन विमाग समय पर कार्यवाही करता तो इस प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सकता था।
क्षेत्र पंचायत सदसूय कर्तिया विनीता ध्यानी ने बाघ के हमले मे मारे गये व्यक्ति के परिजनों को 25लाख रूपये मुवावजा देने के साथ ही उनके परिजनों को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की है।