दिनांक 11 मार्च 2023 को राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कोटलमण्डा, विकास क्षेत्र द्वारीखाल, पौड़ी गढ़वाल ने बड़ी धूमधाम से प्रवेशोत्सव मनाया गया, जिसका उदघाटन खंड शिक्षा अधिकारी डॉ० सुरेंद्र सिंह नेगी जी के द्वारा किया गया। इस प्रवेशोत्सव में डायट चड़ीगांव पौड़ी से प्रवक्ता श्री मंमगाई जी भी उपस्थित रहे और उन्होंने अपने विचारो से सभी को अवगत करवाया, तथा उनके द्वारा गरीब छात्र, छात्राओं के लिए शैक्षणिक सामग्री हेतु धनराशि दी गई।
प्रवेशोत्सव में विद्यालय के छात्र, छात्राओं के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई, खंड शिक्षा अधिकारी जी द्वारा आज छात्र, छात्राओं के लिए विशेष भोज का आयोजन किया गया। क्षेत्र पंचायत श्री भारत सिंह जी द्वारा विद्यालय के मैदान के लिए टाइल्स लगवाने की घोषणा की गई। जिसके लिए इस कार्य के लिए खंड शिक्षा अधिकारी जी ने बहुत ही सराहना की।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती आशा बुडाकोटी ने विद्यालय प्रबंधन समिति, सभी आगंतुकों, छात्र, छात्राओं, और अभिभावकों का स्वागत, अभिवादन कर सभी के सामने वर्ष 2022/23 का आय,व्यय विवरण प्रस्तुत कर नई योजनाओं पर फोकस कर अपने विचारों से अवगत करवाया।
और विद्यालय को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अपने समस्त स्टाफ,प्रबंधन समिति,अभिभावकों, छात्र, छात्राओं, विभागीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
अंत में खंड शिक्षा अधिकारी, क्षेत्र पंचायत श्री भारत सिंह, डायट प्रवक्ता श्री मंमगाई जी एवं विद्यालय प्रबंधन समिति समिति के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर जी द्वारा नवप्रवेशी छात्र,छात्राओं को चॉकलेट व फूल भेंट में दिए गये, और सभी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर मंच का सफल संचालन श्री गंभीर सिंह बिष्ट (स०अ०) के द्वारा किया गया श्री संजय डोबरियाल स०अ०, श्रीमती शालिनी स०अ०, श्रीमती पुष्पा भट्ट ने भी अपने कार्य को बड़ी जिम्मेदारी के साथ निभाया। तत्पश्चात सभी ने एक साथ मिलकर विशेष भोज का रसास्वादन किया।