CO श्रीनगर व Add SP कोटद्वार की टीमों के बीच में हुआ मैत्रीपूर्ण मैच का आयोजन
Add SP की टीम CO श्रीनगर की टीम से हारी, CO श्रीनगर के खाते में गयी ट्रॉफी।
पुलिस बल एक अनुसाशित बल है जिन्हे 24 घण्टे अपनी ड्यूटी के लिये तत्पर रहना होता है जिसके लिये उनका स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है। *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती श्वेता चौबे* के निर्देशन में अधीनस्थ अधिकारी/कर्म0 गण के उत्साहवर्धन एवं मनोबल बनाये रखने के दृष्टिगत *पुलिस लाईन मैदान पौड़ी में वॉलीबाल मैच* का आयोजन किया गया।
जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री शेखर चन्द्र सुयाल एवं क्षेत्राधिकारी सर्किल श्रीनगर के नेतृत्व में *02 टीमें गठित* की गयी। दोनों टीमों द्वारा *खेल भावना का परिचय देते हुये वॉलीबाल मैच में प्रतिभाग* किया गया। मैच में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार की टीम को क्षेत्राधिकारी श्रीनगर की टीम द्वारा *25-21, 25-22* से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की।
प्रतियोगिता के उपरान्त विजयी टीम का *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा खिलाडियों का मनोबल बढ़ाते हुये उत्साहवर्धन कर ट्रॉफी* प्रदान की गयी। साथ ही कहा कि पुलिस कार्मिकों को अपनी व्यस्त दिनचर्या में से खेल के लिए कुछ समय जरुर देना चाहिए। प्रत्येक कार्मिक को किसी न किसी खेल में अवश्य भाग लेना चाहिए।


