Tuesday, November 28, 2023
HomeLatest Newsवन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को लेकर कोटद्वार में पूर्व सैनिकों...

वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को लेकर कोटद्वार में पूर्व सैनिकों का धरना प्रदर्शन

आज देश के पूर्व सैनिक वन रैंक पेंशन की विसंगतियोंके विरोध पिछले 51 दिनों से दिल्ली जंतर मंतर पर धरने पर बैठे है इसी कडी में पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार के 25 गौरव सेनानियों ने 08 अप्रैल से 10, अप्रैल 23 तक दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देकर पैंशन विसंगतियां को दूर करने की जो हमारी मांग थी उस मांग को सोशल मीडिया के जरिए सरकार तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया, आज कोटद्वार पहुंचे पूर्व सैनिकों की केंद्र सरकार के समुख मुख्य मांगों मैं अधिकारियों के सापेक्ष में अनुपातिक पेंशन बढ़ोतरी, समान मिलिट्री पे, अपंगता पेंशन, विधवा पेंशन, वीरनारी पेंशन और स्वैच्छिक अवकाश प्राप्त सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन का लाभ आदि आदि देने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए निरंतर पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार अपनी रूप रेखा बनाती रहेगी
पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार जो पूर्व सैनिक दिल्ली जंतर मंतर पर धरना देकर एवम पूर्व सैनिक संघर्ष समिति का मान पूरे देश मैं गौरवनित करके और है आप सब लोगो को दिल के गहराइयों से स्वागत अभिनंदन करते है
जिसमें राजेश बिष्ट दौलत सिंह
ओम प्रकाश चमोली राजेंद्र सिंह सुभाष कुकरेती अनसुईया प्रसाद प्रकाश सिंह राजेश
भंडारी , बलवान सिंहजी गोपाल सिंह शूरवीर खेतवाल देवेंद्र सिंह रावत
राजेश विष्ट
देवेंद्र सिंह बिष्ट
मदन सिंह ,ठाकुर सिंह देवेंद्र धस्माना , आनंद सिंह, लीला राम भारत सिंह सुदर्शन सिंह बृजपाल सिंह, भारत सिंह अनसूया प्रसाद , प्रवीण सिंह और आदि उपस्थित थे.उक्त जानकारी महेन्द्र सिंह अध्यक्ष पूर्व सैनिक संघर्ष समिति द्वारा एक विज्ञप्ति के माध्यम से अलग खबर डाटकाॅम से साझा की गई।।

                
               

     
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments