रा०उ०मा०वि० चोपड़ा मल्ला ने मनाया प्रवेशोत्सव
आज दिनांक 11 अप्रैल 2023 को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चोपड़ा मल्ला,विकास क्षेत्र यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल में प्रवेशोत्सव 2023-2024 बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में नव प्रवेशी छात्र, छात्राओं व उनके अभिभावकों का प्रवेश उत्सव समारोह में माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सभी नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनके अभिभावक, विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं में इस प्रकार के कार्यक्रम को देखते हुए बड़ा उल्लास व उत्साह था। कार्यक्रम के संयोजक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री बीर सिंह खत्री ने प्रवेशोत्सव के महत्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा की तथा शासकीय विद्यालयों में छात्र, छात्राओं के प्रवेश के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया और बताया कि निजी विद्यालयों से शासकीय विद्यालय किन- किन मामलों में अव्वल हैं, और सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न शैक्षिक उन्नयन से संबंधित कार्यक्रमों की भी जानकारी दी।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने प्रवेशोत्सव की विस्तार पूर्वक व्याख्या की अपने शिक्षक जीवन के विभिन्न अनुभवों को शैक्षिक गुणवत्ता हेतु सामने रखा इसके साथ, साथ सरकार द्वारा चलाए जाने वाले विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी तथा आव्हान किया सरकारी विद्यालयों में अच्छी गुणवत्ता युक्त और मूल्यपरक शिक्षा का लाभ उठाने के लिए इन विद्यालयों में प्रवेश लेने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के व्यायाम शिक्षक व राजकीय शिक्षक संघ शाखा यम्केश्वर के ब्लॉक संयुक्त मंत्री श्री रोहित चौहान, विज्ञान के अध्यापक श्री उपेंद्र सिंह, श्री गौड़ जी सामान्य के अध्यापक श्री विपेंद्र, श्रीमती बीना देवी, श्रीमती हेमा जोशी आदि वक्ताओं ने प्रवेश उत्सव के महत्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। अन्य अभिभावक जन उपस्थित रहे कार्यक्रम में पहले सभी अभिभावकों व छात्र, छात्राओं को जलपान के साथ,साथ विद्यालय में सभी उपस्थित सदस्यों को विशेष भोज का रसास्वादन करवाया गया।
