आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरुड़ा ,संकुल केंद्र-मठाली, विकासखंड- जयहरीखाल,जनपद- पौड़ी गढ़वाल में विभागीय निर्देशानुसार प्रवेशोत्सव कार्यक्रम बड़े हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेरुड़ा निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य और बहुत ही लोकप्रिय व्यक्तित्व, बेहतरीन सामाजिक कार्यकर्ता आदरणीय अनुसूया प्रसाद जदली जी को आमंत्रित किया गया था। साथ ही विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य गण आंगनवाडी कार्यकत्री तथा ग्राम सभा मेरुड़ा वासियों को भी विद्यालय में आमंत्रित किया गया था। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों तथा आगंतुक महानुभावों के लिए विद्यालय परिवार द्वारा विशेष भोज का आयोजन भी किया गया था।आज प्रवेश उत्सव के मौके पर कक्षा एक में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद तथा पिंकी देवी की छोटी पुत्री कुमारी प्रियांशी का प्रवेश कक्षा 1 में किया गया।सर्वप्रथम प्रातः 10 बजे विद्यालय के प्रवेश द्वार पर विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों की बैंड टीम द्वारा शानदार तरीके से मुख्य अथिति अनुसूया प्रसाद जदली जी का गर्मजोशी के साथ स्वागत तथा, प्रधानाध्यापक राजीव थपलियाल द्वारा माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। तत्पश्चात नव प्रवेशी बच्चों तथा विद्यालय में पहले से अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों का माल्यार्पण किया गया। इसके बाद कुछ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां बच्चों द्वारा दी गयी।कार्यक्रमों के दौरान ही सभी आगंतुक महानुभावों को प्रोजेक्टर के माध्यम से 26 मई 2022 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरुड़ा में आयोजित शताब्दी समारोह (विद्यालय की स्थापना के 104 वर्ष पूर्ण होने पर) की बहुत ही सुंदर एवं आकर्षक वीडियो प्रस्तुतियां दिखाई गयीं। जिसकी सभी दर्शकों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की और इस शानदार कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विद्यालय प्रबंधन समिति, वर्तमान ग्राम प्रधान मेरुड़ा श्री दीनदयाल जदली जी, शताब्दी समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री ब्रह्मानन्द जदली जी और उनकी पूरी टीम की सराहना की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव थपलियाल ने सभी आगंतुक महानुभावों का विद्यालय में पधारकर बच्चों की हौंसला अफजाई करने एवं इस प्रवेशोत्सव कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया।अपने संबोधन में मुख्य अतिथि अनुसूया प्रसाद जदली जी ने सभी बच्चों के माता-पिता तथा अभिभावकों से अपील की, कि आप लोग अपने पाल्यों की शिक्षा के प्रति हर समय सजग रहें,घर पर भी अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई,स्वास्थ्य आदि पर खूब ध्यान दें।और अच्छे संस्कार बचपन से ही डालने की तरफ जरूर जोर डालें,तभी आपके बच्चे आने वाले समय में,विद्यालय का,आपका, स्वयं अपना तथा सेवित क्षेत्र का नाम रोशन करने में सक्षम हो सकेंगे। अपने-अपने संबोधनों में राजीव थपलियाल तथा श्रीमती रिद्धि भट्ट द्वारा उपस्थित सभी लोगों से यह जानकारी भी साझा की गई कि, समय-समय पर विद्यालय प्रबंधन समिति तथा अन्य सामाजिक सरोकारों से जुड़े व्यक्तियों/संस्थाओं के सहयोग से विद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु संसाधन जुटाए जाने के प्रयास निरंतर चलते रहते हैं।जैसे विधायक निधि से कंप्यूटर का प्राप्त होना तथा इसी क्रम में ग्राम सभा मेरुड़ा के सैनिक भाइयों तथा उनके अन्य संबंधियों के माध्यम से विद्यालय के लिए एक प्रोजेक्टर प्रदान किया गया है।जिसका शुभारंभ आज प्रवेशोत्सव के मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दिखाकर किया गया। कार्यक्रम का बहुत ही शानदार संचालन सहायक अध्यापिका श्रीमती रिद्धि भट्ट द्वारा किया गया।

