Tuesday, November 28, 2023
HomeLatest Newsश्री हनुमान धाम सौलीखांद में आयोजित श्री मद्भागवत ज्ञान यज्ञ के अन्तिम...

श्री हनुमान धाम सौलीखांद में आयोजित श्री मद्भागवत ज्ञान यज्ञ के अन्तिम दिवस पर बिनीता ध्यानी द्वारा विशाल भण्डारा आयोजन

श्री हनुमान धाम सौलीखांद में आयोजित श्री मद्भागवत ज्ञान यज्ञ के अन्तिम दिवस पर बिनीता ध्यानी द्वारा विशाल भण्डारा आयोजन…

हनुमान धाम सौलीखांद मन्दिर समिति के तत्वावधान में आयोजित सप्तदिवसीय श्री मद्भागवत गीता ज्ञान यज्ञ के अन्तिम दिन क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी द्वारा सभी भक्त गणों को विशाल भण्डारा दिया गया। प्रखण्ड रिखणीखाल क्षेत्र में शिक्षा,स्वास्थ्य और सुरक्षा और सांस्कृतिक,सामाजिक व धार्मिक आस्था की अक्षुण्णता को बनाए रखने हेतु विविध सरोकारों से सम्बद्ध श्रीमती बिनीता ध्यानी ने सभी भक्तों से अपने धर्म और संस्कृति की अक्षुण्णता को बनाये रखने की अपील की और कहा कि धार्मिक आस्था हमें आन्तरिक रूप से क्षमतावान बनाती हैं साथ ही आध्यात्मिक शक्तियां आसन्न होने से आरोग्यता प्राप्ति का साधन बनते हैं। इस अवसर पर हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में सुन्दरकाण्ड पाठ व हवन के बाद भण्डारा वितरण किया गया। वितरण में मन्दिर समिति सदस्यों समेत पूर्व प्रधानाध्यापक विश्वंभर दत्त ध्यानी, श्रीमती विमला देवी, डॉ अम्बिका प्रसाद ध्यानी, संयोजक पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख नागेन्द्र सिंह नेगी,अब्बल सिंह बिष्ट, सत्येन्द्र सिंह रावत, वेदाचार्य डॉ. अनिल कुकरेती , यतेंद्र देवरानी समेत आदि क्षेत्रीय लोगों ने प्रतिभाग किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments