Monday, December 4, 2023
HomeLatest Newsकोटद्वार: पिता के टोकने के कारण घर से भागी बच्ची

कोटद्वार: पिता के टोकने के कारण घर से भागी बच्ची

Kotdwar, कोटद्वार। नाबालिग गुमशुदा बालिका को Pauri Police ने किया टीला गाजियाबाद (उ0प्र0) से सकुशल बरामद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल ने गुमशुदा नाबालिग बालिका को तत्काल बरामद करने के दिये थे कड़े निर्देश।

Kotdwar, कोटद्वार। नाबालिग गुमशुदा बालिका को Pauri Police ने किया टीला गाजियाबाद (उ0प्र0) से सकुशल बरामद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
Kotdwar, कोटद्वार। नाबालिग गुमशुदा बालिका को Pauri Police ने किया टीला गाजियाबाद (उ0प्र0) से सकुशल बरामद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

Kotdwar कोतवाली में दर्ज हुई FIR

दिनांक 17.03.2023 को स्थानीय निवासी कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि उनकी नाबालिग पुत्री दिनांक 15.03.2023 को समय लगभग 08:00 बजे घर से दुगड्डा स्कूल जाने हेतु गयी थी जो न ही स्कूल पहुंची तथा न ही घर लौटकर वापस आयी।

प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0स0-61/23, धारा-363 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। प्रकरण नाबालिग बालिका की गुमशुदगी का होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी ( पौड़ी ) श्वेता चौबे द्वारा गुमशुदा की तत्काल बरामदगी करने के लिए पुलिस टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया।

एसएसपी द्वारा गठित की गई पुलिस टीम

निर्गत आदेशों के क्रम में श्री शेखर सुयाल, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, श्री गणेश लाल कोहली पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार एवं सीआईयू टीम के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

गठित पुलिस टीम द्वारा रात-दिन थाना क्षेत्र के सम्भावित स्थानों पर जानकारी की गयी। गुमशुदा द्वारा पूर्व में भी इसी प्रकार दिनांक 02.03.2023 को घर से नाराज होकर चले जाना व दिल्ली से बरामद होना साथ ही इससे पूर्व भी 2 बार घर से नाराज होकर जाने की जानकारी प्रकाश में आयी

पुलिस द्वारा खंगाले गए CCTV कैमरे

पुलिस टीम द्वारा दुगड्डा से बाहरी क्षेत्रों के लिए जाने वाले समस्त CCTV कैमरे चैक कर, विभिन्न स्रोतों सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, मैनुअल सूचना पोस्टर इत्यादि से गुमशुदा/अपहृता के बारे में सूचना प्रसारित की गयी। गुमशुदा की तलाश व बरामदगी हेतु पुलिस टीम को पूर्व में अपहृता के मिलने के स्थान दिल्ली के लिए रवाना किया गया।

वरिष्ठ अधीक्षक द्वारा गठित पुलिस टीम के किये जा रहे कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी।

गाजियाबाद से मिली गुमशुदा की जानकारी

दिनांक 04.04.2023 को प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के सरकारी मोबाइल पर थाना टीला गाजियाबाद (उ0प्र0) से गुमशुदा के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रवानाशुदा टीम को अवगत कराते हुये मुकदमा उपरोक्त के विवेचक उपनिरीक्षक सूरत शर्मा मय पुलिस टीम के साथ सूचना पर थाना टीला गाजियाबाद (उ0प्र0) जाकर गुमशुदा/अपहृता को सकुशल बरामद किया गया।

प्रारम्भिक पूछताछ में गुमशुदा बालिका द्वारा घर से चले जाने का कारण पिता द्वारा टोका टाकी करना, सोशल मीडिया एप का इस्तेमाल करने पर रोकना बताया गया। गुमशुदा की परिजनों को सुपुर्दगी हेतु नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस ( Police Team ) टीम

निरीक्षक श्री मणिभूषण श्रीवास्तव

निरीक्षक मौ0 अकरम

व0उ0नि0 जगमोहन रमोला

उ0नि0 सूरत शर्मा

उ0नि0 नवीन पुरोहित

हे0का0 शशिकांत त्यागी-C.I.U

आरक्षी हरीश-C.I.U

आरक्षी हर्षवर्धन

आरक्षी दीपक

आरक्षी संतराम

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments