GTvsDC का आज का मैच IPL 2023 में खेला जायेगा। आज का मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा, जानें Dream11 Team Today मैच के लिए और आप जीत सकते हैं, 100% जीतें। आईपीएल 2023 की शुरुवात धमाकेदार मैच से हुई जिसमें GT ने CSK को मात दी। इस मैच का विश्लेषण करें, तो GT की बैटिंग में डेविड मिलर के ना होने से कमी जरूर हुई है। हरा हुआ मैच करमती रशीद खान की बल्लेबाज़ी से जीत गए मगर उनकी बल्लेबाजी में खामी नजर आई।
Dream11 Team Today
Dream11 Team Today में आप बालेबाज़ी की और नजर देखें तो सुबमन गिल, आपको अपनी team में जरूर रखने हैं। Dream 11 Team Today में आप इन्हें कैप्टेन भी बना सकते हैं। उम्मीद है की यह अपना फॉर्म बरकरार रखेंगे। जिससे GT की team और आपकी team को भी फायदा हो सकता है। उपकप्तान के तौर पर आप डेविड वार्नर को रख सकते हैं, यह आपको सेफ खेलने के लिए और रिस्क लेना हो तो पृथ्वी शौ पर आप रिस्क ले सकते हैं।
Final Dream11 Team Today ( GTvsDC )

बैट्समैन : शुभमन गिल, डेविड वार्नर, पृथ्वी शौ, रायली रोशसोव
ऑल राउंडर : मिचेल मार्श, राहुल तेवटिआ, हार्दिक पांड्या
बॉलर : मोहम्मद शमी, रशीद खान, कुलदीप यादव
विकेट कीपर: रिद्धिमान शाह