जनपद पुलिस द्वारा गुमशुदा नाबालिग बच्चों को कोलापुर महाराष्ट्र से किया सकुशल बरामद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने गुमशुदा हुये नाबालिग बच्चों को तत्काल बरामद करने के दिये थे आदेश।
दिनांक 24.03.2023 को थलीसैण के स्थानीय परिजनों द्वारा अपने दो नाबालिग बच्चों के घर से कही चले जाने के सम्बन्ध में थाना थलीसैण पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना थलीसैण में उक्त गुमशुदाओं के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत किया गया। बच्चों के परिवार जन बच्चों के गुम हो जाने पर काफी परेशान थे। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक संजीव ममगांई के सुपुर्द की गयी। नाबालिगों की गुमशुदगी की जाँच में दो अन्य युवतियों के भी गुम होने की जानकारी प्राप्त हुयी। प्रकरण नाबालिग बच्चों की गुमशुदगी होने के कारण *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी, श्वेता चौबे* द्वारा थानाध्यक्ष थलीसैण को *त्वरित अनावरण एवं निस्तारण* हेतु टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया।
निर्गत आदेशों के क्रम में श्री शेखर सुयाल, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, श्री श्यामदत्त नौटियाल पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष थलीसैण एवं सीआईयू टीम के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। *गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के सी0सी0टी0वी0 फुटेज, सर्विलान्स* की मदद से त्वरित कार्यवाही कर अथक प्रयास व सुरागरसी पतारसी कर मुम्बई के आस-पास के क्षेत्रों में तलाश करते हुये दूरस्थ क्षेत्र कोलापुर महाराष्ट्र से गुमशुदा सभी बच्चों को सकुशल बरामद कर नियमानुसार परिजनों के सुपुर्द किया गया। गुमशुदा बच्चों द्वारा बताया कि उक्त सभी आपस में रिस्तेदार/ दोस्त हैं और घरवालों से नाराजगी पर सभी लोग एक साथ बिना बताये घर से भाग गये थे। उपरोक्त बच्चों के परिवारजनों व थलीसैण के इलाके के ग्राम प्रधानों स्थानीय जनता द्वारा पौड़ी पुलिस की उक्त कार्यवाही पर भूरी भूरी प्रंशसा की गयी।
पुलिस टीम
- श्री सतेन्द्र भण्डारी (थानाध्यक्ष)
- उपनिरीक्षक संजीव ममगांई
- आरक्षी आदित्य
- महिला आरक्षी कुसुम असवाल
- आरक्षी हरीश – सी0आई0यू0