आज दिनांक 1 अप्रैल 2023 को संकुल केंद्र बरस्वार विकास खण्ड जयहरीखाल में तीन संकुल केंद्रों मठाली, बरस्वार व धौलखेतखाल के प्रधानाध्यापकों का दो दिवसीय मिशन कोशिश- दो(विद्यासेतु) प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
सम्पूर्ण प्रशिक्षण प्रभारी संकुल समन्वयक चंद्रमोहन सिंह रावत की देख-रेख में सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर सन्दर्भदाता राजीव थपलियाल, प्रधानाध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरुड़ा ने मिशन कोशिश-2 (विद्यासेतु) के उद्देश्यों एवं महत्ता को विस्तार से बताते हुए सभी प्रशिक्षुओं को अपने-अपने विद्यालयों में इसको लागू करने की बात की। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान बार-बार जोर देकर सभी प्रशिक्षणार्थियों से यह भी कहा कि, इस प्रशिक्षण की सार्थकता तभी बरकरार रह पाएगी जब हम इसे कक्षा-कक्ष तक ले जाने में कामियाब हो पाएंगे।
इस अवसर पर मनोज रावत,मनमोहन बिष्ट,अलका रावत,आरती रावत,दीपक जदली, तीरथ सिंह असवाल, दीपा रानी,सुरेंद्र शमशेर जंग द्वारा अपने-अपने सम्बोधनों में यह बात कही गई कि, मिशन कोशिश प्रशिक्षण बहुत ही लाभदायक है इसकी बारीकियों को हम अपने विद्यार्थियों तक अवश्य ले जाएंगे।
जो बच्चे अपनी पूर्व कक्षा के निर्धारित, सीखने के प्रतिफलों को किसी भी कारण से प्राप्त नहीं कर पाये हैं,उनको अब अप्रैल तथा मई माह में, विद्यालयों में चलाये जा रहे मिशन कोशिश-2 द्वारा हम पूर्ण करने का पूरा प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर शिक्षक विक्रम रावत, आशीष मधवाल,कृष्णा नेगी, विजया उनियाल, बबीता बिष्ट,सीमा थपलियाल, प्रीति बाला असवाल, उर्मिला गुसाईं, बीना भारद्वाज, अंजू कुकरेती, प्रधानाचार्य धीरेंद्र सिंह, विजय लक्ष्मी काला, आंनद सिंह, दिनेश गौड़ ,जयश्री कंडवाल,मंजू कपूर, मधु डबराल,हरि सिंह रावत आदि मौजूद रहे।इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अमित चंद जी, एवं प्रभारी बी0आर0सी0 मोहन सिंह गुसाईं ने प्रशिक्षण के सफल संचालन हेतु संकुल समन्वयक एवं सदर्भदाता को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।एवं सभी शिक्षकों से अपील की कि, आप सभी लोग इस कार्यक्रम को विद्यालयों में बेहतर ढंग से लागू करें।ताकि छात्र छात्रा लाभान्वित हो सकें।इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के 32 शिक्षकों ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।