कोटद्वार गढ़वाल, दिनांक 24 मार्च 2023 दिनांक 29 मार्च 2023 तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव पौड़ी के तत्वाधान में एक छः दिवसीय निपुण भारत के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफ०एल०एन०) प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन प्रथम बैच बी०आर०सी० सुखरो (दुगड्डा) कोटद्वार एवं द्वितीय बैच ए०पी०एफ० कार्यालय कोटद्वार में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण के कार्यक्रम समन्वयक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चडीगांव, पौड़ी के प्रवक्ता श्री जगमोहन कठैत जी के निर्देशन में यह छः दिवसीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रशिक्षण का आयोजन करवाया गया। जिसमें दोनों ग्रुपों बीआरसी और एपीएफ़ में मिलाकर विभिन्न विकास क्षेत्रो से लगभग 125 शिक्षक, शिक्षिकाओ ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।

प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी एवं विकास क्षेत्र दुगड्डा के उपशिक्षा अधिकारी श्री अमित कुमार चंद जी के द्वारा प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया, इस प्रशिक्षण में संदर्भदाता की मुख्य भूमिका में श्रीमती प्रीती धस्माना,श्री मोहन गुसाईं, श्री सुधीर डोबरियाल, श्रीमती सुनीता नेगी, श्री नरेंद्र सिंह रावत, काजल राजा, एवं रोशन सिंह नेगी, भूपेंद्र बिष्ट (रूम टू रीड) संदीप बोहरा, अंजली वर्मा (संपर्क फाउंडेशन), श्रुतिका राणा, सौरभ सिंह (अजीम प्रेमजी) से प्रशिक्षण में प्रशिक्षण मॉड्यूल को सुव्यवस्थित व विस्तृत ढंग से सदन में चर्चा परिचर्चा करवा रहे थे।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव पौड़ी के प्रवक्ता एवं प्रशिक्षण के कार्यक्रम समन्वयक जगमोहन कठैत, साथ में डा०अरविंद सिंह, डायट प्रवक्ता हर समय प्रशिक्षण में मौजूद रहे। प्रशिक्षणों के अलग,अलग दिनों में निरीक्षण के दौरान समग्र शिक्षा राज्य परियोजना से प्रद्युम्न रावत, निपुण भारत मिशन से राज्य समन्वयक योगेंद्र नेगी एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी डा० आनन्द भारद्वाज जी उपस्थित रहे।

बी०आर०सी० सुखरो दुगड्डा की ओर से प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं की देख रेख में श्री अजय नौडियाल के द्वारा सुचारू रूप से की गई।
बी०आर०सी० भवन में आयोजित कार्यशाला में निम्न प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें रश्मि, मीनाक्षी, सरिता, सविता, प्रीति, रेखा, दीपारानी, शोभा,मनोरमा, विजया, बबीता, मीना,उर्मिला, सुनीता,ममता, सुमन, यशोदा,आशा, सुनीता,अनीता, बीना, मीना, जयश्री, विश्वबंधु, नरेंद्र, विवेकानंद, निशीबाला, राजेश चंद्र, विनोद कुमार, विजय सिंह, मुकेश राम, सुनील कुमार, राजेंद्र सिंह, पूनम, सुमन, जगमोहन सिंह, बृजमोहन, गबर सिंह, विजयलक्ष्मी, आरती, विनोद कुमार, आशीष कुमार, अनिल कुमार, सुनीता, अलका, विक्रम सिंह, अनूप सिंह, इंदूमोहन, दीप चंद्र, अनीता, पूनम, पुष्पा, नरेंद्र, मंजू, जसवंत सिंह, अरुणा, अजय कुमार, योगेंद्र, रोशन सिंह रूम टू रीड, संदीप सिंह संपर्क, सौरभ सिंह एपीएफ एवं सन्दर्भ दाता की भूमिका में प्रीति धस्माना, सुधीर डोबरियाल,मोहन गुसाईं, प्रशिक्षण इंचार्ज जगमोहन कठैत, डा० अरविंद सिंह आदि उपस्थित रहे। बीआरसी सुखरो में प्रशिक्षण का सफल मंच संचालन सुधीर डोबरियाल के द्वारा किया जा रहा था।
- उत्तरोदय दिल्ली पंजीकृत का विकासखंड कीर्तिनगर क मेधावी छात्रों एवं नवाचारी शिक्षकों का सम्मान समारोह
- 75 दिवसीय भारतीय भाषा उत्सव के तहत, छात्रों ने लिया भाग
- राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया
- युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण समाप्ति पर प्रमाण पत्र किए गए वितरित
- जिलाधिकारी द्वारा पौड़ी विकासखंड से किया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का शुभारंभ