Thursday, November 30, 2023
HomeLatest Newsकोटद्वारः पूर्व सैनिक संघर्ष समिति ने कैप्टन गजेन्द्र मोहन धस्माना को चुना...

कोटद्वारः पूर्व सैनिक संघर्ष समिति ने कैप्टन गजेन्द्र मोहन धस्माना को चुना संयोजक, महेन्द्र सिंह रावत अध्यक्ष बनाये गये

आज दिनांक 30 मार्च 2023 को पूर्व सैनिक संघर्ष समिति की बैठक मंगलम बैंडिंग प्वाइंट घमण्डपुर कोटद्वार में कार्यकारणी की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें संयोजकों एवं सर्वसम्मति से पदाधिकारी चुने गए।
अध्यक्ष:- श्रीमान महेंद्र सिंह रावत जी, उपाध्यक्ष :- श्रीमान राजेश सिंह बिष्ट जी, कोषाध्यक्ष:- श्रीमान देवेन्द्र सिह बिष्ट जी, संयोजक :- श्रीमान गजेन्द्र मोहन धस्माना जी, श्रीमान दौलत सिंह रावत जी, श्रीमान कुबेर सिंह जलाल जी, श्रीमान राधे श्याम कुकरेती जी, श्रीमान प्रमोद सिह रावत जी, श्रीमान जनार्दन प्रसाद बुडाकोटी जी, उपाध्यक्ष:- श्रीमान देवेन्द्र सिंह रावत जी, श्रीमान नन्दन सिह रावत जी, श्रीमान राजेन्द्र सिंह रावत जी, श्रीमान सुभाष कुकरेती जी, श्रीमान ताजवर सिह जी, श्रीमान ठाकुर सिंह रावत जी, श्रीमान अनुसुया प्रसाद सेमवाल जी, श्रीमान मेहरबान सिह चौहान जी, सचिव:-श्रीमान मदन सिंह नेगी जी, संयुक्त सचिव :- सूरवीर खेतवाल जी, मीडिया प्रभारी:- श्रीमान बलवान सिह रावत जी, सह मीडिया प्रभारी:- श्रीमान सुरेश सिह सिंह गुसाईं जी,कार्य कारणी सदस्य:- अनिल कुमार बर्मा जी, अनुसुया प्रसाद जी, गोपाल सिंह नेगी जी, श्रीमान प्रकाश सिह रावत जी, श्रीमान रंजित सिह, श्रीमान जगमोहन सिह जी, श्रीमान मोहन सिंह बिष्ट जी, आदि नियुक्त किए गए।

बैठक में 03 अप्रैल 2023 की देशव्यापी ऐतिहासिक रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए चर्चा की गई और रैली को अनुशासित और नियोजित तरीके से मालेउद्यान से तहसील प्रांगण में जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी महोदय के मार्फत महामहिम राष्ट्रपति जी को ज्ञापन दिया जायेगा। रैली में समस्त गौरव सैनिकों से अधिक से अधिक संख्याबल में उपस्थिति देने का आव्हान किया गया।
प्रवक्ताओं ने कहा कि सभी माननीय सदस्य हाथ में तिरंगा,सादी कमीज, रेजिमेंटल कैप व पी कैप पहनकर भाग लेने की कृपा कीजिएगा। आन्दोलन देशव्यापी है सोशियल मीडिया के माध्यम पूरे देश के सैनिक ग्रुपों में जुड़े हैं तो कोटद्वार से अच्छा मैसेज जाना चाहिए। ताकि कंणव ऋषि की तपोस्थली और चक्रवर्ती सम्राट राजा भरत नगरी कोटद्वार, देब भूमि उत्तराखंड का नाम अच्छे और सभ्य समाज के रूप में देश की जनता पहचाने। आन्दोलन देशव्यापी है इसलिए हमें संख्याबल में भी किसी अन्य स्थानों से पीछे नहीं रहना है। इसलिए अपने साथ ज्यादा से ज्यादा संख्याबल के साथ रैली में शामिल होने के लिए टेलीफोन या मौखिक रूप से बताना अतिआवश्यक है।

साबका साथ संघर्ष समिति जंतर मंतर एवं कई गौरव सैनिक संगठन जो दिल्ली में हैं, उनके तत्वधान में पूरे देश भर में हर जिले और तहसीलों में 03 अप्रैल 2023 को समय 10.00 बजे ज्ञापन देकर लड़ाई संख्याबल से सैनिक एकता को मजबूत किया जा रहा है। और साबित करना है कि पर्शनल बिलो अधिकारी रैंक नेतृत्व विहिन नहीं है बल्कि अच्छे नेतृत्व प्रदान कर रहा है।
इसलिए आप सभी गौरव सैनिकों एवं बीर नारियों से अपील है कि 03 अप्रैल 2023 को समय 10.00 बजे सुबह मालेउद्यान में उपस्थिति दर्ज करा कर ऐतिहासिक रैली का हिस्सा बनें।
धन्यवाद
बलवान सिह रावत।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments