Thursday, November 30, 2023
HomeLatest Newsपौड़ी: सोना-चाँदी चमकाने के नाम पर आमजन के साथ करता था ठगी।

पौड़ी: सोना-चाँदी चमकाने के नाम पर आमजन के साथ करता था ठगी।

लम्बे समय से फरार वांछित गैंगस्टर को पौड़ी पुलिस ने पहुँचाया सलाखों के पीछे। फेरी लगाकर सोना चाँदी चमकाने के नाम पर आमजन के साथ करता था ठगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ लगातार जारी।

पौड़ी: सोना-चाँदी चमकाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
पौड़ी: सोना-चाँदी चमकाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

दिनांक 09.08.2022 को *वादी श्री हीरा सिंह पुत्र मोहन सिंह,* निवासी ग्राम-सिनला, थाना रिखणीखाल, जनपद पौड़ी गढ़वाल ने *थाना रिखणीखाल* पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि *03 अज्ञात व्यक्ति उनके घर पर आये,* घर पर आने के उपरान्त उनके द्वारा *हम लोगों को विश्वास में लेकर यह अश्वासन* दिया गया कि आपके *पुराने आभूषणों को चमकाकर हम उन आभूषणों को नया* बनायेंगे। किन्तु उक्त अभियुक्त गणों द्वारा हमसे *धोखाधड़ी से हमारे वास्तविक आभूषणों का प्रतिरूपण कर हमसे धोखाधड़ी* की गयी। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना रिखणीखाल पर *मु0अ0सं0-13/2022, धारा-406/420 भादवि0* बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

अभियोग पंजीकृत होने के उपरान्त *पौड़ी पुलिस द्वारा अविलम्ब घटना का संज्ञान* लेते हुये त्वरित कार्यवाही कर *ठोस साक्ष्यों* के आधार पर *दिनाँक 10.08.2022 को अभियुक्त पवन सोनी, अभियुक्त खन्तार मंडल* को जनपद की रिखणीखाल पुलिस द्वारा *गिरफ्तार कर जेल भेजा* गया था। अभियोग उपरोक्त में अन्य फरार *अभियुक्त चन्दन की शीघ्र गिरफ्तारी* हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया *श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा रू0 10,000/- का ईनाम घोषित* किया गया। जिसे रिखणीखाल पुलिस द्वारा *बिहार से गिरफ्तार कर दिनाँक 22.01.2023 को जेल भेजा* गया।

*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद पौड़ी गढवाल श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा अभियुक्तों की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु उक्त प्रकरण में *सभी 04 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट* के तहत दिनाँक 26.01.2023 को गैंग लीडर खन्तार मंडल गैंग सदस्य वीरेन्द्र शाह, चन्दन एवं पवन सोनी के विरुद्ध *थाना रिखणीखाल पर धारा-3 (i) गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत* किया गया। अभियुक्तों विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही होने के पश्चात *अभियोग की विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक रियाज अहमद कोतवाली लैन्सडाउन के सुपुर्द* की गयी। मामले में अभियुक्त *वीरेंद्र शाह गैंगस्टर* अभियोग पंजीकृत होने के उपरान्त से ही फरार चल रहा था।

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा अभियोग उपरोक्त के वाँछित अभियुक्त वीरेन्द्र शाह की शीघ्र गिरफ्तारी करने करने के लिये टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया। आदेशों के क्रम में श्री शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, श्री गणेश लाल कोहली क्षेत्राधिकारी कोटद्वार के पर्यवेक्षण, श्री हरिओम राज चौहान प्रभारी निरीक्षक लैन्सडाउन के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी पतारसी कर सर्विलान्स की मदद से *वांछित गैंगस्टर अभियुक्त वीरेंद्र शाह पुत्र सिकंदर शाह,* निवासी-बावन गंज, कटिहार बिहार को दिनांक *28.03.2023* को गिरफ्तार किया गया| गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि हम *फेरी लगाकर सोना चांदी व पीतल के बर्तनों को चमकाते* हैं और चमकाने में तेजाब का प्रयोग करते हैं। *तेजाब से गहनों का कुछ सोना उतर जाता है, जिसे छानकर हम सुनार की दुकान में बेचकर मुनाफा* कमाते हैं

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
वीरेंद्र शाह पुत्र स्व0 सिकंदर शाह (उम्र-38 वर्ष), निवासी बावन गंज, जिला कटिहार, बिहार।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-

  1. मु0अ0स0-05/21, धारा-420/34 IPC थाना सतपुली जनपद पौड़ी गढ़वाल
  2. मु0अ0स0-13/22, धारा-420/406 IPC थाना रिखणीखाल जनपद पौड़ी गढ़वाल
  3. मु0अ0स0-02/23, धारा-2/3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना रिखणीखाल जनपद पौड़ी गढ़वाल ।

पुलिस टीमः-
• वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री रियाज अहमद
• मुख्य आरक्षी रईस अहमद
• मुख्य आरक्षी सरवण तोमर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments