प्रखण्ड नैनीडाण्डा व रिखणीखाल की पूर्वी सीमा पर अवस्थित देवीडाण्डा में मॉ बूंगी देवी जन कल्याण विकास समिति हल्दूखाल ,पौड़ी गढ़वाल के तत्वावधान में आगामी अप्रैल माह की पन्द्रह अप्रैल ०२ गते व सोलह अप्रैल ०३ गते बैसाख को बूंगी महोत्सव आयोजित किया जा रहा है…जिसके क्रम में दिनांक 15अप्रैल को प्रातः काल में नौ बजे से भव्य कलशयात्रा हल्दूखाल से मन्दिर तक शुरू होगी जहां क्षेत्रीय महिला मंगल दलों द्वारा दैव्यास्तुति भजन कीर्तन मां बूंगी देवी के प्रांगण में होंगे ।
दिनांक १६अप्रैल रविवार ०३ गते बैसाख को बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा, सहकारिता माननीय काबीना मन्त्री डॉ. धन सिंह रावत जी उपस्थिति देंगे बूंगी महोत्सव की सम्पूर्ण अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक महन्त दलीप सिंह रावत जी तथा विशिष्ट अतिथि अति विशिष्ट अतिथि के रूप में नैनीडाण्डा मूल के समाजसेवी श्री पी. एन.शर्माजी,श्री वी. एन. शर्मा जी वो भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्रीमान नीरज पन्त जी , जनता इण्टर कॉलेज नैनीडाण्डा के प्रबन्धक श्री रमन मधवाल आदि समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा जनसरोकारों से सम्बद्ध लब्ध प्रतिष्ठित मनीषियां सम्मिलित होंगी..!! १६ अप्रैल को लोकगायक किशन महिपाल एवं साथियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे.. और विशद् भण्डारा आयोजन होगा… आप सभी क्षेत्र वासियों, सम्मानित क्षेत्रीय ग्रामवासियों,मॉ बूंगी देवी के परमोपासकों से विनम्र निवेदन रहेगा कि अधिकाधिक संख्या में आकर ईश्वरानुकम्पा रूपी भोगाशीष ग्रहण कर आयोजन समिति को कृतार्थ कीजियेगा…!!!
सांस्कृतिक एवं मन्चीय प्रस्तुतियां भण्डारा आयोजन स्थानीय राजकीय इण्टर कॉलेज हल्दूखाल में सम्पन्न होंगे..!!!
निवेदक:-
बूंगी देवी जन कल्याण विकास समिति हल्दूखाल; पौड़ी गढ़वाल..
अध्यक्ष
हर्षवर्धन सिंह नेगी।
सचिव
देवेन्द्र सिंह रावत।
