Thursday, November 30, 2023
HomeLatest Newsआगामी चारधाम यात्रा को सुगम और सफल बनाने हेतु पौड़ी पुलिस ने...

आगामी चारधाम यात्रा को सुगम और सफल बनाने हेतु पौड़ी पुलिस ने कसी कमर

चारधाम यात्रा को सफल व सुगम बनाने हेतु पौड़ी पुलिस है कटिबद्ध।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा आगामी चार धाम यात्रा के दृष्टिगत किया चारधाम यात्रा मार्ग का निरीक्षण, अधीनस्थों को दिये निर्देश।

विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष चारधाम यात्रा में यात्रियों की काफी संख्या में आने की सम्भावना है, जिसके परिप्रेक्ष्य में आज दिनांक 28.03.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा जनपद के श्रीनगर क्षेत्रान्त्रार्गत चार धाम यात्रा के रुट का जायजा लेते हुये अधीनस्थ कार्मिकों को दिये आवश्यक दिशा निर्देशः-

?चारधाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अभी से तैयारियाँ करने, यात्रियों की सुविधा हेतु अधिक से अधिक बैरियर्स/साईन बोर्ड लगाये जाने, यात्रा मार्गों से अतिक्रमण को हटाए जाने तथा होटल, टैक्सी यूनियनों आदि के पदाधिकारियों से बैठक आयोजित कर वार्ता करने, चारधाम यात्रा मार्ग पर अनावश्यक रखी सामग्री को सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुये उन्हे हटाये जाने हेतु क्षेत्राधिकारी श्रीनगर एवं प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया।

?चारधाम यात्रा रूट अवरूद्ध होने पर वैकल्पिक मार्ग पौड़ी चुंगी श्रीनगर- बुगाणी- खिर्सू- खेड़ाखाल- खाँकरा- रूद्रप्रयाग का भी जायजा लिया गया।

?यात्रियों की मदद हेतु सम्पूर्ण यात्रा मार्ग पर पुलिस पर्यटन सहायता केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें नियुक्त प्रशिक्षण प्राप्त पुलिस कर्मी 24 घण्टे यात्रियों की सहायता हेतु तत्पर रहेंगे। पुलिस पर्यटन सहायता केन्द्र का निरीक्षण करते हुये पुलिस कर्मियों को यात्रियों के साथ मधुर एवं सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने के निर्देश दिए गए हैं।

?वाहनों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर को अस्थाई पार्किग व्यवस्था बनाने हेतु निर्देशित किया गया।

?आपदा प्रबन्धन के लिए एसडीआरएफ की टीमें नियुक्त की की गयी है जिनके द्वारा आपातकालीन स्थिति में त्वरित कार्यवाही कर राहत एवं बचाव कार्य किया जाएगा।

?प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर को नेशनल हाइवे पर मोटर मैकेनिक से जुड़े कारोबारियों को रिपेयर करने वाले वाहनों को NH पर अनावश्यक रूप से खड़ा न करने, सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

?क्षेत्राधिकारी श्रीनगर को टैक्सी यूनियन श्रीकोट, श्रीनगर के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग कर सभी वाहन चालकों का अपने वाहनो को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करने हेतु निर्देशित किया गया।

?बैरियरों पर नियुक्त पुलिस बल को चौकस ड्यूटी करने के साथ-साथ पर्यटकों के साथ मधुर व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया।

?आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत कस्बा श्रीनगर महत्वपूर्ण रूट है जहाँ पर यातायात व्यवस्था सुगम बनाने हेतु अभी से रुट डायवर्जन एवं यातायात प्लान तैयार करने, पार्किग स्थल चिन्हित कर बाजार के मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

? तत्पश्चात महोदया द्वारा चार धाम यात्रा को सुव्यवस्थित सुरक्षित एवं निर्विघ्न रुप से संपन्न कराए जाने हेतु कोतवाली श्रीनगर परिसर में गणमान्य व्यक्तियों के साथ मीटिंग लेकर यात्रा के बेहतर संचालन के लिए भी सुझाव मांगे गये ताकि अच्छी से अच्छी व्यवस्थाएं कर चारधाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके। साथ ही चारधाम यात्रा के दौरान पुलिस का सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की गयी।





RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments