Monday, December 4, 2023
HomeLatest Newsपूर्व में संचालित बंद पड़े मार्गो पर जी•एम•ओ• यू• कम्पनी चलायेगी वाहन...

पूर्व में संचालित बंद पड़े मार्गो पर जी•एम•ओ• यू• कम्पनी चलायेगी वाहन – जीत सिंह पटवाल अध्यक्ष जी•एम • ओ• यू• देखें कम्पनी द्वारा जारी मोटर वाहन लिस्ट

जी• एम• वो• यू• कम्पनी ने बंद पड़े पूर्व में संचालित वाहन मार्गों पर किया बस संचालन का निर्णय- कम्पनी में दिन-प्रतिदिन कम होती बसों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए संचालक मण्डलद्वारा अपनी बैठक में चार टायर की छोटे वाहनों को बंद पड़े मार्गों पर संचालित करने का प्रस्ताव
पास किया गया।

इस प्रकार की 15 सीटर या अधिक सीटिंग क्षमता के ठेका/पर्यटक एवं स्टेज कैरेज वाहनों को संचालित करने के सन्दर्भ में कम्पनी द्वारा सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण, गढ़वाल सम्भाग पौड़ी की बैठक दिनॉक 25-01 -2023 में प्रस्तुत किया गया। जिसे प्राधिकरण द्वारा अधिनियम में उल्लिखित आवश्यक सुरक्षात्मक उपकरणों से युक्त कर संचालित करने हेतु अनुमति दे दी गई है।

कम्पनी द्वारा इस प्रकार के वाहनों को ऐसे मार्गों पर संचालित किया जायेगा जिन परकाफी समय से कम्पनी के वाहन संचालित नहीं हो पा रहे हैं और जो मार्ग काफी समय से बन्द हैं। इसके अतिरिक्त कई नए मोटर मार्ग भी बन कर तैयार हो रहे हैं, जो एल0वी0आर0 ( light vehicle road
) प्रकार के मार्ग हैं और जिन पर छोटे वाहन ही संचालित हो सकते हैं।

संचालक मण्डल द्वारा इस प्रकार के वाहनों को संचालन करने हेतु भी नियम निर्धारित कर दिए गये हैं। ऐसे वाहनों क॑ संचालन के लिए आवेदन भी आ रहे हैं। शीघ्र ही कम्पनी में इन वाहनों का संचालन प्रारम्भ कर दिया जायेगा। उक्त वाहनों को कम्पनी में संचालित करने के लिए खुली छूट दे दी गई है।
इसके अतिरिक्त बन्द पड़े मार्गों की सूची विज्ञप्ति के साथ संलग्न की जाती है| अलग खबर डाटकाॅ।

जी•एम•वो• यू• कम्पनी ने किया पूर्व में बंद पड़े मोटर मार्गों पर बसों के संचालन का फैसला। जी•एम•ओ• यू• कम्पनी के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल के हस्ताक्षर से जारी पत्र में इन रूटों पर बस संचालन का कंपनी ने लिया है निर्णय देखें सूची

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments