राष्ट्रीय सेवा योजना जनपद पौड़ी गढ़वाल के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के “Eat Right India Movement“ के तहत श्रीनगर में जनपद स्तरीय रैली का आयोजन किया गया ,जिसमें उत्तराखंड के शिक्षा स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने प्रतिभाग किया।

राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वधान में “Eat Right India Movement” के तहत रैली आयोजित
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के बिडला परिसर से जन जागरूकता रैली का शुभारंभ उत्तराखंड के शिक्षा स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ,राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक परितोष रावत ,हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश नेगी ने हरी झंडी दिखाकर किया।

रैली में स्वयंसेवी द्वारा स्लोगन एवं नारे स्वस्थ भोजन बेहतर जीवन , आज से थोड़ा कम तेल चीनी नमक, सही भोजन खाना है जीवन स्वस्थ बनाना है, सही पोषण देश रोशन , सुरक्षित भोजन करेंगे जीवन स्वस्थ बनाएंगे आदि नारे लगाते हुए लगाते हुए लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया । रैली में शिक्षा स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डा0 धन सिंह रावत स्वयं भी पैदल चलकर आम जनमानस को जागरूक करने का प्रयास किया।
नेरैली श्रीनगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गोला मार्केट में जाकर संपन्न हुई । जहां पर रैली एक सभा के रूप में परिवर्तित हुई ।यहां पर संबोधित करते हुए डॉ0 धन सिंह रावत ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य लोगों को अपने खान-पान के प्रति जागरूक करना है वह अपने खानपान को किस प्रकार से बेहतरीन कर सकते हैं इसके लिए जागरूक होना अति आवश्यक है। हमें अपने खानपान में नमक चीनी और तेल की मात्रा कम करनी है ।फास्ट फूड से हमें स्वयं से बचाना है।
उन्होंने कहा कि बहुत जल्द श्रीनगर में फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा जिसके माध्यम से आम जनमानस को सही खान-पान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न राज्यों के जो बच्चे विश्वविद्यालय में अध्ययनरत हैं उनके साथ एक संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा ताकि उनकी समस्याओं पर संवाद करके उनको दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर रैली को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक परितोष रावत ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत ईट राइट इंडिया मूवमेंट के तहत आयोजित यह रैली लोगों को सही खान-पान के प्रति जागरूक करने का प्रयास है ।
उन्होंने कहा कि ईट राइट इंडिया मोमेंट भारत सरकार एवं भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण की एक पहल है। जिसकी टैगलाइन स्वस्थ भोजन बेहतर जीवन है।
उन्होंने बताया कि हमें अपने खानपान में दलहन ,अनाज ,फल एवं सब्जियों का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए। तथा नमक चीनी तेल का कम से कम उपयोग करना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश नेगी ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रोफेसर एवं राजकीय पॉलिटेक्निक श्रीनगर के कार्यक्रम अधिकारी आशुतोष नयन नौटियाल , मनमोहन पटवाल, छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव मोहन नेगी, अखिल सिंह कुमार कुंवर सहित गढ़वाल विश्वविद्यालय के 400 से अधिक स्वयंसेवी एवं राजकीय पॉलिटेक्निक श्रीनगर के स्वयंसेवी उपस्थित रहे।
परितोष रावत
जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना जनपद पौड़ी
मो0-9837890775