रंगो के पावन पर्व होली पर हमारे देश की आन बान और शान कहलाने वाली गरिमामय भारतीय सेना के पूर्व सैन्य कर्मियों ने आज कोटद्वार के विजय गार्डन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय लोक गायकों की मण्डली ने एक से बढ़कर एक होली गीत गा कर कार्यक्रम में फाल्गुन की मस्ती को बासन्ती रंगो से साराबोर कर दिया।
कोटद्वार: गरिमामय भारतीय सेना के पूर्व सैनिकों ने मनाया होली मिलन समारोह
होली के मधुर गीत और संगीत पर पूर्व सैनिक खूब थिरके जिसने आयोजित कार्यक्रम के बेहद मनमोहक बना दिया।इस अवसर पर बोलते हुए कैप्टन गजेन्द्र मोहन धस्माना ने कहा कि विभिन्न सामाजिक तथा राजनैतिक क्षेत्रों में होली मिलन समारोह आयोजित होते हैं तथा कोटद्वार में भी बड़ी संख्या में भारतीय सेना के विभिन्न अंगो से जुड़े पूर्व सैनिक निवास करते हैं।
अतः उनके मन मे यह विचार आया कि हम पूर्व सैनिकों को भी होली मिलन समारोह आयोजित करना चाहिए। जिससे कि एक अवसर बने आपसी मेल मिलाप का तथा होली जैंसा पवित्र पावन पर्व जो कि परस्पर आपसी प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है इस अवसर को पूर्व सैनिक भी आपस में हर्षोल्लास से मनाये यही इस होली मिलन समारोह के पीछे का मुख्य उद्देश्य है।
कैप्टन गजेन्द्र मोहन धस्माना ने सभी वर्तमान में कार्यरत और सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों देश और प्रदेश एवं कोटद्वार वासियों को होली की मंगलकामनाएं और बधाई प्रेषित की ।इस अवसर पर बोलते हुए कर्नल राजेन्द्र बड़थ्वाल ने बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप की स्थापना से लेकर आज तक देश के लिए उसके महान कार्यों पर प्रकाश डाला।
उन्होनें कहा कि पूर्व सैनिक कोटद्वार में भारी तादाद में रहते हैं तथा इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन एक बेहद शानदार पहल है उन्होनें इस आयोजन का श्रेय कैप्टन गजेन्द्र मोहन धस्माना को देते हुए कहा कि उन्ही की प्रेरणा से हम सब पूर्व सैन्यकर्मी आज बड़ी संख्या मे उपश्थित होकर इस पवित्र पर्व को मना रहे हैं।
इस अवसर पर पूर्व सैन्य कर्मी श्री प्रमोद रावत जी और रमेशचन्द्र सुंडली ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी देशवासियों को रंगो के पावन पर्व होली की शुभकामनाएं प्रेषित की।।
आयोजित कार्यक्रम में प्रकाश रावत , रमेश पुण्डीर ,उमानन्द बडथ्वाल,मनमोहन सिंह नेगी,शिव सिंह नेगी, दिनेश सिंह ,अशोक भारद्वाज, सुरेश चन्द्र कुकरेती आदि पूर्व सैनिक मुख्य रूप से उपश्थित रहे। अलग खबर डाटकाॅम उत्तराखण्ड का लोकप्रिय हिंदी समाचार वेबसाइट