Thursday, November 30, 2023
HomeLatest Newsवासन्ती रंगों से सराबोर हुआ राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी , बच्चों ने...

वासन्ती रंगों से सराबोर हुआ राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी , बच्चों ने अध्यापकों संग उड़ाया अबीर गुलाल

वासन्ती रंगों से सराबोर हुआ राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी , बच्चों ने अध्यापकों संग उड़ाया अबीर गुलाल ….

प्रखण्ड रिखणीखाल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी में आज दोपहर होली की धूम रही, अध्यापकों के साथ बच्चों ने टोलियां बनाकर होली के गीत मत मारो मोहनलाला पिचकारी,जल कैसे भरूं जमुना गहरी,जोगी आइगो शहर में ब्योपारी,मथुरा मण्डल बीच कृष्ण ने खेल रचो है आदि के साथ हम होली वाले देवें आशीषा.… की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक, बिष्णु पाल सिंह नेगी तथा डॉ.अम्बिका प्रसाद ध्यानी के साथ अबीर गुलाल लगाकर होली का आनन्द लिया। बच्चों को चिप्स ,फल व मिष्ठान वितरण किया गया। गौरतलब है कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी शिक्षा के अलावा संस्कृति -सभ्यता और परम्पराओं का संरक्षण, प्राकृतिक संरक्षण के साथ- साथ लोकभाषा, साहित्य की अक्षुण्णता को बनाये रखने हेतु निरन्तर प्रयासरत रहती है और हर पर्व को विद्यालय में हर्षोल्लास से छात्रों व अभिभावकों सहित मनाती है।

इससे पूर्व बच्चों को होली की दो टोलियां बनाकर श्वेत व नीला परिधान पहनने को दिया गया। बांटा गया और सभी को पुरस्कृत किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments