Thursday, November 30, 2023
HomeLatest Newsवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा किया गया पुलिस लाईन का...

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा किया गया पुलिस लाईन का वार्षिक निरीक्षण

पौड़ी गढ़वाल: अच्छे कार्य करने वाले परिवहन व भोजनालय कार्मिकों को किया गया पुरुष्कृत।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा आज दिनांक 24.02.2023 को रिजर्व पुलिस लाईन पौड़ी का *वार्षिक निरीक्षण* किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा पुलिस बैरक, सी0पी0सी0 कैन्टीन, व्यायामशाला, मनोरंजन कक्ष, जी0डी कार्यालय, गणना कार्यालय, आरमरी, स्टोर, परिवहन शाखा, यातायात कार्यालय एवं फायर सर्विस का निरीक्षण करते हुए निम्न दिशा-निर्देश दिए गये-

↔️ निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम गार्द की सलामी ली गयी व गार्द में तैनात पुलिस कर्मियों का टर्न-आउट व शस्त्र कवायद चैक गयी। तत्पश्चात क्वाटर गार्द का निरीक्षण किया गया।

↔️ बैरक का निरीक्षण करते हुए बैरक में अनुशासन बनाये रखने व बैरक के आस-पास साफ-सफाई के साथ-साथ जवानों को पूर्ण सुविधा देने तथा जनपद में बाहर से ड्यूटी पर आने वाले पी0ए0सी0 के जवानों के लिए अलग से बेडिंग रखने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया।

↔️ स्टोर कार्यालय में आपदा उपकरणों का निरीक्षण करते हुए आपदा उपकरणों के रखरखाव व तैयारी हालत में रखने हेतु दिशा निर्देश दिए गए साथ ही पुलिस लाईन में चल निर्माण कार्यों जानकारी लेते हुए निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण करवाने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही पुरानी सम्पत्ति को कण्डम कर नियमानुसार नीलामी की प्रक्रिया अमल में लाकर, आपदा प्रबन्धन उपकरणों को थानों की आवश्यकतानुसार आवंटित किए जाने, थानों को आवंटित की गई सरकारी संपत्ति का जी0पी0 लिस्ट से मिलान कर भौतिक सत्यापन करने हेतु क्षेत्राधिकारी एवं प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया।

↔️पुलिस लाइन की मेस में जवानों के लिए पौष्टिक आहार के साथ स्वादिष्ट भोजन प्रत्येक दिन अलग-अलग मेन्यू में तैयार करने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया। महोदया द्वारा पुलिस लाइन की मेस में भिन्न-भिन्न अच्छे व्यजनों से तैयार किये गये भोजन बनने पर भोजनालय की पूरी टीम को नगद पारितोषिक से पुरुष्कृत किया गया।

↔️ गणना कार्यालय के निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा दैनिक ड्यूटी रजिस्ट्रर, कर्तव्य रजिस्ट्रर, साप्ताहिक अवकाश, वार्षिक मेडिकल आदि रजिस्टर/पत्रावालियों का निरीक्षण करते हुए ड्यूटी रोस्टर तैयार कर उसी के तहत ड्यूटी लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

↔️ शस्त्रागार के आर्म-एम्युनिशन का निरीक्षण करते हुए शस्त्रों की नियमित रूप से साफ-सफाई किए जाने व वार्षिक फायरिंग में सभी अधिकारी/कर्मचारियों की फायरिंग करवाए जाने हेतु निर्देश दिए गए।

↔️ जी0डी0 कार्यालय के अभिलेखों का अवलोकन कर उन्हें अपडेट रखने पुलिस कर्मियों के यात्रा भत्ता नक्शों को समय से आंकिक शाखा प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया तत्पश्चात कैश कार्यालय में शेष धनराशि के विवरण की जानकारी ली गई।

↔️ परिवहन शाखा के अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए प्रत्येक वाहन की काज-डायरी को प्रतिदिन अपटेड रखने व वाहनों की पर्याप्त मेंटिनेंस रखने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात वाहन चालकों से वाहन के टायरों को खुलवाया एवं जुड़वाया गया जिनका रिस्पोन्स टाइम 10 मिनट से कम पाया गया फलस्वरुप उत्साह वर्धन हेतु नगद पारितोषिक से पुरुष्कृत किया गया। परिवहन शाखा परिसर का सौन्दर्यीकरण के लिए परिवहन शाखा के सम्पूर्ण स्टाफ को नगद पारितोषिक से भी पुरुष्कृत किया गया।

↔️ मनोरंजन कक्ष में पुलिस परिवार के कल्याण एवं पुलिस कर्मियों के हेतु चलायी जा रही योजनाओं से सम्बन्धित पुस्तकें व फिल्में दिखाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

↔️ व्यायामशाला में रखे उपकरणों का निरीक्षण करते हुए उनके रखरखाव हेतु निर्देश दिए गए साथ ही पुलिस लाईन में नियमित रूप से परेड कराने व पुलिस कर्मियों के मध्य क्रिकेट, फुटबाल, *बालीबाल आदि खेल प्रतियोगिताएं *कराने के साथ-साथ व्यायाम व योगा* कराने हेतु निर्देशित किया गया ताकि पुलिस कर्मियों का मानसिक व शारीरिक तनाव दूर हो व उनकी फिटनेस एवं बेहतर स्वास्थ्य बना रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments