शुक्रवार, जून 2, 2023
होमसम्पादकीयRashtriya Balika Diwas 2023 - बेटियां है तो घर में रौनक है

Rashtriya Balika Diwas 2023 – बेटियां है तो घर में रौनक है

Rashtriya Balika Diwas 2023 | बेटियां है तो घर में रौनक है। आज बालिका दिवस के अवसर पर आ रहे शुभकामना संदेश जहां बेटियों के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने का अवसर समझा जा रहा है। वहीं, इसके साथ ही तस्वीर का एक और पहलू भी है आखिर बेटियों के हिस्से महज एक दिन क्यों ! हर दिन क्यों नही ?

मेरे हिसाब से तो हर एक दिन हमारी बेटियों का है , बेटियों के लिए सम्मान का है उनकी श्रेष्ठ परवरिश का है , उन्हें सफलता की ऊंचाइयों तक पंहुचने के लिए अनुकूल अवसर प्रदर्शित करने का है। बेटियां हैं तो हर घर में रौनक है प्यार है अपनत्व है और सच कहें तो बिन बेटी के घर में वीरानी सी है।

मेरे एक मित्र कहते हैं ईश्वर का अनमोल उपहार है बेटी , जब मै कार्यक्षेत्र में दिन भर की थकान के बाद घर पंहुचता हूॅ तो मेरी नन्ही सी बिटिया जो अभी तोतली जुबान ही बोलती है मुझे पानी का गिलास लाकर दे देती है आखिर कहां से सीखती हैं ये सच मे ईश्वर का अनमोल उपहार है हमारी बेटियां।

Rashtriya Balika Diwas 2023 | बेटियां है तो घर में रौनक है

पुराने समय में समाज की कुरीतियों तत्कालीन सामाजिक परस्थितियों के चलते निश्चित रूप से हमारी बालिकाओं (Rashtriya Balika Diwas 2023) को प्रगति का उतना अवसर नही मिल पाया फिर भी हमारे प्राचीन भारतीय हिंदू समाज मे कई विदूषी महिलायें हुई हैं जिन्होनें अपने ज्ञान का लोहा मनवाया है।

Rashtriya Balika Diwas 2023 - बेटियां है तो घर में रौनक है
Rashtriya Balika Diwas 2023 – बेटियां है तो घर में रौनक है

लेकिन मध्यकाल में बर्बर अरब आक्रमणकारियों जिनमें मजहबी कट्टरता भरी थी इनके भारत पर आक्रमण के पश्चात भारत में महिला शिक्षा महिला अधिकारों पर निश्चित रूप से कुठाराघात हुआ। आजादी के पश्चात और देश विभाजन के बाद भारत में बालिकाओं की शिक्षा उनके सम्मान और प्रगति के अवसर जब उपलब्ध होने लगे तो भारत की बेटियों ने हर क्षेत्र में अपनी योग्यता का परचम फहराया है।

आज दुनिया के सबसे ऊंचे और कठिन रणभूमि सियाचिन ग्लेशियर पर भी देश की सीमाओं की निगेहबानी कर रही हैं भारत की बेटियां (Rashtriya Balika Diwas 2023) । चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो सेना, पुलिस, भारतीय प्रशासनिक सेवा से लेकर हर महत्वपूर्ण कार्यों में अपना साहस और पराक्रम दिखा रही हैं हमारी बेटियां और निश्चित रूप से श्रेष्ठता के हर पैमाने पर खरी उतरेंगी।

हमारी बेटियां (Rashtriya Balika Diwas 2023) बस उन्हें घर समाज और देश हर जगह सम्मान मिले शुरक्षा मिले और वह वातावरण मिले जिसमें वह सुरक्षित रहें और सफलता की ऊंचाइयों को छुयें ।देश की हर बेटी का हर दिन अपना दिन हो हर दिन बालिकाओं को समर्पित हो- अजय तिवाड़ी। सम्पादक अलग खबर डाटकाॅम।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

Most Popular