उत्तराखंड के गाँव में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपना समय व्यतीत कर रहे हैं। विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और अपनी बेटी वामिका कोहली के साथ Uttarakhand में मौजूद हैं। विराट कोहली को पहले भी उत्तराखंड में देखा गया है। ऑस्ट्रेलिया के सामने टेस्ट सीरीज से पहले भी Virat Kohli Uttarakhand में पौड़ी गढ़वाल जिले के गॉंव में मौजूद हैं।

उत्तराखंड से विराट कोहली का खासा जुड़ाव रहा है। विराट कोहली एशिया कप से भी पहले भी नैनीताल में श्री नीम करोली बाबा के धाम में गए थे। यहीं नहीं विराट कोहली को एक इंटरव्यू में भी यह कहता हुए सुना गया है की, भगवन के दरबार में पहुँचने पर ही उनकी फॉर्म में वापसी हुई थी और वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली की पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद पारी को कौन भूल सकता है शायद आपने भी एक बार टीवी बंद करने की सोच ही ली होगी मगर विराट कोहली ने अपनी अध्भुत कला का प्रदर्शन करते हुए।
भारतीय टीम को अध्भुत जीत दिला दी। विराट इस समय भी उत्तराखंड में मौजूद हैं विराट कोहली का उत्तराखंड से जुड़ाव पहले भी रहा है और एक बार फिर प्रकर्ति से जुड़े हैं। हाल ही में विराट कोहली ने एक पोस्ट साझा किया जिसमें वो उत्तराखंड के पहाड़ों पर दिखें हैं। लोगों के द्वारा पता चला है की उत्तराखंड के आमरी गाँव में विराट कोहली मौजूद हैं।
Virat Kohli Uttarakhand के गॉंव में मौजूद
Virat Kohli Uttarakhand के गॉंव में मौजूद, अपने धर्म में अटूट आस्था रखने वाले महान क्रिकेटर Virat Kohli पंहुचे परिवार सहित Uttarakhand गढ़वाल के इस गांव में – भारतीय क्रिकेट टीम का वह महान सितारा विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा कोहली और पुत्री के साथ देवताओं की भूमि गढ़वाल के आमड़ी गांव पंहुचे हैं।
यमकेश्वर क्षेत्र के आमड़ी गांव
निजी यात्रा पर परिवार के साथ यमकेश्वर क्षेत्र के आमड़ी गांव के पुरातन शैली में निर्मित मकानों, चढ़ाईदार रास्तों पर चलते महान क्रिकेटर विराट कोहली ने शोसल मीडिया पर शानदार तस्वीरें शेयर की हैं।
Virat Kohli पंहुचे परिवार सहित Uttarakhand गढ़वाल
Virat और Anushka का उत्तराखण्ड से है आत्मीय सम्बंध – अभिनेत्री और महान क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा की मां मूल रूप से देवताओं की भूमि गढ़वाल के श्रीनगर के पास जहां पावन धारी देवी मंदिर अवस्थित है उसी के आस पास के गांव की हैं.

जिसका जिक्र अनुष्का कई टेलीविजन शो में करती रहती हैं उनका घुघूती बसूती क्या खांदी , दूध भाती गढ़वाल की पारंपरिक लोरी गाना साथ ही बेड़ू पाको बारा मासा का वह हरदिल अजीज गीत जो उत्तराखण्ड के पहाड़ तथा पहाड़ियों की आत्मा में समाया है गाना अनुष्का शर्मा के पहाड़ के प्रति आत्मीय लगाव को प्रदर्शित करता है।
उन्होंने पहाड़ पर चढ़ते हुए हेंवल नदी के तट पर अठखेलिया करते हुए और पहाड़ पर चढ़ते हुए अपनी खूबसूरत तस्वीरे अपने सोशल मीडिया में पोस्ट की है। – “अजय तिवाड़ी”