Uttarakhand। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को देवभूमि उत्तराखंड पहुंच गए हैं। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया। दिवाली से पहले पीएम राज्य को 4400 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम सुबह लगभग साढ़े आठ बजे केदारनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे।
इसके बाद 9 बजे वे केदारनाथ रोपने परियोजना की आधारशिला रखेंगे। पीएम का छह साल में यह चौथा दौरा है। रोपवे परियोजना की आधारशिला रखने के बाद पीएम आदिगुरु शंकराचार्य के समाधिस्थल के दर्शन करेंगे। फिर वे मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।केदारनाथ के बाद पीएम बद्रीनाथ के लिए रवाना हो जाएंगे।
वे सुबह लगभग 11.30 बजे मंदिर में पूजा करेंगे। दोपहर 12 बजे पीएम रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। वे केदारनाथ पुनर्निमाण में लगे श्रमिकों से भी बात करेंगे। इसके बाद माणा गांव में 12.30 बजे सड़क और रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 2 बजे मोदी अराइवल प्लाजा और झीलों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। पीएम मोदी केदारनाथ में करीब ढाई और बदरीनाथ में 20 घंटे बिताएंगे।
Pm in uttarakhand : दिवाली मनाने देवभूमि आ रहे पीएम
Fri, 21 Oct 2022 08:43 AM गर्भ गृह में शुरू हुई पूजाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोोदी केदारनाथ के गर्भ गृह में बाबा केदार की पूजा कर रहे हैं।
Fri, 21 Oct 2022 08:39 AM पीएम ने लोगों का अभिवादन स्वीकार कियापीएम मोदी ने हाथ जोड़कर लोगों को अभिवादन स्वीकार किया। पीएम ने बाबा केदार के मंदिर में प्रवेश किया। अब वे बाबा केदार की पूजा-अर्चना करेंगे।
Fri, 21 Oct 2022 08:29 AM वीआईपी हैलीपैड पर उतरा पीएम का हेलिकॉप्टरकेदारनाथ धाम में बने वीआईपी हैलीपैड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलिकॉप्टर उतर गया है। अब पीएम बाबा केदार के दर्शन करेंगे। जिला प्रशासन और तीर्थ पुरोहित समाज ने पीएम का स्वागत किया।
Fri, 21 Oct 2022 08:27 AM 41 लाख यात्रियों ने की चारधाम यात्रापीएम मोदी के केदारनाथ दौरे के बीच बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने बताया कि एक साल में 41 लाख यात्रियों ने चारधाम की यात्रा की है। इसमें 15 लाख यात्री बदरीनाथ तो 14 लाख केदारनाथ पहुंचे हैं।
Fri, 21 Oct 2022 08:20 AM
पीएम को सातवीं बार पूजा कराएंगे तीर्थपुरोहित प्रवीण तिवारी