जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड जयहरीखाल के अंतर्गत आज संकुल केंद्र मठाली में सपनों की उड़ान कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों में रचनात्मकता की अभिवृद्धि हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विकासखंड जयहरीखाल के बहुत ही लोकप्रिय जन प्रतिनिधि श्री देवेंद्र कुमार सिलोनी ग्राम प्रधान ग्रामसभा बुद्धगांव तथा श्रीमती आरती रावत सीआरसी समन्वयक मठाली ने संयुक्त रुप से माँ सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित करके किया।इस मौके पर सीआरसी मठाली के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विद्यालयों से आए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने विभिन्न कार्यक्रमों में खूब बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्नवत रहे।

(1) स्टॉल संयोजन के प्राथमिक वर्ग में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरुड़ा ने प्रथम तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय खर्का ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि जूनियर वर्ग में राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पैनलगांव ने प्रथम तथा राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुबानी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
(2 )सपनों की दौड़ प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग में कुoपावनी राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरुड़ा ने प्रथम अनुराग बिष्ट राजकीय प्राथमिक विद्यालय बुद्धगांव ने द्वितीय तथा करण नेगी राजकीय प्राथमिक विद्यालय मठाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि जूनियर वर्ग में संजय राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुबानी ने प्रथम तथा कुमारी प्रतिभा राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पैनल गांव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
(3 ) सपनों का चित्र के प्राथमिक वर्ग में शुभम नेगी राजकीय प्राथमिक विद्यालय मठाली ने प्रथम देव सिंह राजकीय प्राथमिक विद्यालय बुद्धगांव ने द्वितीय तथा अनुज राजकीय प्राथमिक विद्यालय खरका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि जूनियर वर्ग में संजय राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुबानी ने प्रथम तथा कुo स्वाति बिष्ट राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पैनलगांव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
(4 ) सपनों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग में आदिति तथा आयशा राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिलवाड़ ने प्रथम कुo पावनी राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरुड़ा ने द्वितीय तथा सोनाली राजकीय प्राथमिक विद्यालय खरका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
(5 ) नुक्कड़ नाटक जो कि,केवल जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया था इसमें राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पैनलगांव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
(6) निबंध लेखन के प्राथमिक वर्ग में नैना राजकीय प्राथमिक विद्यालय खरका ने प्रथम कुo पावनी राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरुड़ा ने द्वितीय तथा तनुज राजकीय प्राथमिक विद्यालय मठाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि जूनियर वर्ग की निबंध प्रतियोगिता में भूमिका राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुबानी ने प्रथम तथा संध्या बिष्ट राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पैनलगांव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
(7) स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग में नैना राजकीय प्राथमिक विद्यालय खरका ने प्रथम अंशिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरुड़ा ने द्वितीय तथा शौर्य राजकीय प्राथमिक विद्यालय बड़गांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।जबकि जूनियर वर्ग की स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता में रिया बिष्ट राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पैनलगांव ने प्रथम तथा अक्षिता राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुबानी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
(8) प्राथमिक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ विद्यालय प्रबंधन समिति का खिताब राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरुड़ा को प्राप्त हुआ।जबकि राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पैनल गांव को जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
संकुल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी ही विकास खंड स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे। संकुल स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम की अभिलेख समिति में श्री अर्जुन भट्ट,श्री रवीन्द्र कुमार, श्रीमती रिद्धि भट्ट,श्रीमती निधि नौटियाल थे। जबकि विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में श्रीमती दीपा रानी,श्रीमती मंजू कपूर, श्रीमती सरला चमोली,श्रीमती नीरू अग्रवाल,श्रीमती प्रीतीबाला असवाल, श्रीमती पूनम बिष्ट,श्री अवधेश खंतवाल,श्री प्रेमबल्लभ जखमोला, श्री अनिल रावत,श्री सुरेंद्र सिंह रावत आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरुड़ा के प्रधानाध्यापक श्री राजीव थपलियाल ने किया।कार्यक्रम के दौरान सभी विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अथिति श्री देवेंद्र कुमार तथा संकुल समन्वयक श्रीमती आरती रावत द्वारा आकर्षक पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया।अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने संकुल मठाली के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों से आए अध्यापक, अध्यापिकाओं तथा छात्र-छात्राओं द्वारा किये जा रहे बेहतरीन कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और निकट भविष्य में भी इस तरह के आयोजन में सभी उपस्थित लोगों से बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने की अपील की।साथ ही उन्होंने अपनी तरफ से सभी आगंतुकों को लोकप्रिय त्यौहार होली की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।