Uttarakhand Paper Leaked । उत्तराखंड पटवारी परीक्षा में पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है, चतुर्वेदी पिछले चार साल से भर्तियों में खेल कर रहा था। जब एसटीएफ की पकड़ में संजीव चतुर्वेदी आया तब उसने मुँह जबानी सब उगल दिया। यहीं, नहीं उसने यह भी बड़ा खुलासा किया की वो, पिछले चार सालों से ( Uttarakhand Paper Leaked )यह काम कर रहा था।
एसटीएफ ने अब तक अभ्यर्थियों की संख्या की भी तस्दीक कर ली है। जेई भर्ती में तीन अभ्यर्थियों ने पेपर खरीदकर परीक्षा दी थी। जबकि, एई के लिए पांच अभ्यर्थियों ने पेपर खरीदा था। प्रवक्ता पद के लिए अब तक एसटीएफ तीन अभ्यर्थियों के नामों की पुष्टि कर चुकी है।
बताया जा रहा है कि इनकी संख्या और भी हो सकती है। यदि संख्या ज्यादा हुई तो एसटीएफ इन परीक्षाओं को रद्द करने के लिए भी पत्र भेज सकती है।अभी तक केवल 2021 में तीन भर्तियों पर दाग का पता चला है। सूत्रों के अनुसार, अभी आरोपियों से पूछताछ चल रही है।

ऐसे में हो सकता है कि कुछ और परीक्षाओं पर भी इसी तरह से दाग हों। ऐसे में 2018 से अब तक की सभी परीक्षाओं की जांच भी की जा रही है। एसटीएफ इसके लिए आयोग के अधिकारियों से संपर्क कर सभी का विवरण जुटा रही है।
नौकरियों का सौदागर संजीव चतुर्वेदी उत्तराखंड लोकसेवा आयोग में रहकर वर्ष 2018 से भर्तियों में खेल करता आ रहा है। एसटीएफ की जांच में लेखपाल-पटवारी भर्ती के अलावा तीन अन्य भर्तियों के पेपर लीक कर बेचने की पुष्टि हो चुकी है।
इनमें जेई, एई और प्रवक्ता भर्तियां शामिल हैं। इनके पेपर के लिए संजीव ने 30 से 50 लाख रुपये प्रति अभ्यर्थी लिए हैं। एसटीएफ इन भर्तियों में हुए खेल का भी जल्द खुलासा कर सकती है।
Uttarakhand Paper Leaked जानें दोबारा कब होगा पेपर
Uttarakhand Paper Leaked मामला सामने आने के बाद परीक्षार्थियों के मन में यह सवाल आ रहा है की दोबारा परीक्षा कब होगी। दूर जगहों से परीक्षा केंद्र पहुँचने वालों के लिए यह फिर परेशानी है।
उत्तराखंड परीक्षा कब होगी
उत्तराखंड परीक्षा (Uttarakhand Paper) को अब 22 फरवरी को किया जाएगा। अधिकारीयों से प्राप्त जानकारी के आनुसार 22 फरवरी को Leaked हुआ पेपर दोबारा लिया जाएगा।
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें। नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें