उत्तराखंड क्रांति दल कण्वनगर कोटद्वार द्वारा मांगों को लेकर दिया गया धरना

0

उत्तराखंड क्रांति दल कण्वनगर कोटद्वार द्वारा आज मालिनी नदी के तट मोटाढाक में भ्रष्टाचार मुक्त जनोपयोगी खुदान एवं चुगान नीति बनाने की मांग को लेकर धरना दिया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने भ्रष्टाचार मुक्त एवं जनोपयोगी खुदान एवं चुगान नीति बनाने की मांग , स्थानीय लोगों को सस्ते दरों पर रेत बजरी उपलब्ध कराने, रेत बजरी का लाइसेंस और ठेका उत्तराखंड के मूल निवासियों को देने तथा ट्रैक्टर स्वामियों और मजदूरों का हो रहे शोषण व उत्पीड़न को समाप्त करने की मांग राज्य सरकार से की।

इस अवसर पर उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर शक्तिशैल कपरवाण ने यूकेडी कार्यकर्ता और आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यूकेडी जनता के जल जंगल जमीन संबंधी अधिकारों को उन्हें वापस दिलाने के लिए लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार स्वयं दोष पूर्ण कानून बनाती है या फिर कानून बनाती ही नहीं है और बदनाम ट्रैक्टर स्वामियों और मजदूरों को करती है।

यह भी पढ़े -: ग्राम डबराड़ रिखणीखाल निवासी वीरेन्द्र सिंह रावत हुए जहरखुरानी के शिकार, शिक्षक धनपाल सिंह रावत ने राजकीय बेस चिकित्सालय में कराया उपचार हेतु भर्ती

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल ट्रैक्टर स्वामियों मजदूरों और अन्य वाहनों के कर्मचारियों को सम्मान के साथ कार्य करने का अवसर देने की मांग कर रही है। डॉक्टर कपरवाण ने सरकार पर आरोप लगाया कि खनन और चुगान से अवैध कमाई करा कर राजनेता और अधिकारी करोड़ों रुपए जमा कर रहे हैं।

कोटद्वार की जनता की आवाज है उत्तराखंड क्रांति दल

भ्रष्टाचार को संरक्षण देने के लिए वे स्वयं ऐसा कानून बनाते हैं जिससे नदियों से उनकी अवैध कमाई हो और इसकी जिम्मेदारी ट्रैक्टर और मजदूरों के ऊपर डालते हैं।जिसकी निन्दा करते हैं। डा कपरवाण ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल नदियों में चुगान और खनन में ऐसा कानून बनाने के पक्ष में है जिससे भ्रष्टाचार न हो ,नेताओं और अधिकारियों की अवैध कमाई पर प्रतिबंध लगे।

उत्तराखंड क्रांति दल जनता की आवाज – डॉ कपरवान

जनता को सस्ते दरों पर रेत बजरी मिले तथा ट्रैक्टर स्वामियों और मजदूरों का शोषण और उत्पीड़न बंद हो।
यूकेडी के केंद्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सरकार है , जिसका उद्देश्य मजदूरों, किसानों, गरीबों का शोषण करना है।

Corona Returns | चीन में कोरोना की वापसी, मौत के आंकड़ों में उछाल

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल ट्रैक्टर व्यवसाय में लगे लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए आंदोलन करने के लिए तैयार है, उन्होंने व्यवसाय में लगे सभी लोगों से और जनता से आग्रह किया कि अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए उत्तराखंड क्रांति दल को अपना समर्थन दें।

उन्होंने कहा उत्तराखंड क्रांति दल ने पहले भी चुगान और खनन में पारदर्शी कानून बनाने के लिए लड़ाई लड़ी और आगे भी लडे़गा। महानगर अध्यक्ष जग दीपक सिंह रावत ने कहा कि जनहितों की लड़ाई के लिए उत्तराखंड क्रांति दल को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा जनसंपर्क को बढ़ाकर जनता की समस्याओं को सुनने समझने के लिए यूकेडी कार्यक्रम बना रही है।

महानगर अध्यक्ष रावत ने कहा कि अंकिता भण्डारी के हत्यारों को फांसी की सजा देने और भर्ती में भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए एक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगाऔर दोषियों को सजा देने के लिए पुनः सी बीआई से जांच की मांग की जाएगी।जिसे भारत के राष्ट्रपति को भेजा जाएगा।

बरिष्ठ नेता पितृ शरण जोशी ने सस्ती दर पर रेत बजरी उपलब्ध कराने और ट्रैक्टर व्यवसाय से लगे लोगों को शोषण उत्पीड़न से बचाने के लिए मांग सरकार से मांग की।
कार्यक्रम के संचालक रमेश कोठारी ने कहा कि यूकेडी को सांगठनिक रूप से मजबूत बनाने की जरूरत है। जनता की नजर अब यूकेडी पर है ।

भाजपा और कांग्रेस की नीतियों से जनता बहुत दुखी है ।इसलिए अब यूकेडी को सरकार में लाने के लिए उन्होंने जनता से अनुरोध किया। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं में केंद्रीय सचिव हरीश द्विवेदी, बौद्धिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रवेश नवानी, सर्वेंद्र काला, प्रकाश बमराड़ा, विनोद चौधरी, पुष्कर रावत, अनुसुया प्रसाद सेमवाल,गुलाब सिंह, यतेन्द्र भट्ट,तेज प्रकाश गौड़, सुधांशु, हयात सिंह,कांता कुकरेती, विक्रम सिंह आदि सम्मिलित थे ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें