समाजसेवी ठाकुर सुंदर सिंह चौहान जी ने गरीब असहाय लोगों को वितरित किए कंबल आदि गर्म वस्त्र। ऐंसी देनी देन जो कित सीखे हो सैन, ज्यों ज्यों कर ऊंचो करो त्यों त्यों नीचे नैन। गोस्वामी जी की उक्त पक्तियां आज के दौर में सतपुली नगर के वरिष्ठ समाजसेवी तथा उद्यमी ठाकुर सुंदर सिंह चौहान जी पर बेहद सटीक बैठती हैं।
गरीब कमजोर निर्बल जनों की मदद के लिए ठाकुर सुंदर सिंह चौहान जी का विशाल हिर्दय सदैव आतुर रहा तथा हर जरूरतमंद असहाय जन के लिए जो भी सर्वश्रेष्ठ मदद बनी बिना देर किए उनके हाथ मदद के लिए आगे बढे हैं , सच मे आज के कलिकाल में इस तरह के दैवीय गुणों से ओतप्रोत व्यक्तित्व के धनी ठाकुर सुंदर सिंह चौहान जी हमारे लिए प्रेरणा के श्रोत हैं।
यह भी पढ़े-: खुशखबरी! सरकार देने जा रही “मुफ्त गैस सिलेंडर”, जानें कैसे मिलेंगे
जैंसे जैंसे शीत लहर अपने चरम पर पंहुच रही है गरीब लोगों के जीवन पर इसका बड़ा असर देखने को मिलता है कुछ निर्धन लोगों के लिए मंहगे ऊनी वस्त्र कंबल आदि खरीदना आसान नही होता लेकिन हर वर्ष की तरह ठाकुर सुंदर सिंह चौहान जी ने इन निर्धन लोगों के लिए 300 गर्म कंबलों का वितरण कर भीषण सर्दी के मौसम मे ठण्ड से बचाव के लिए यह गर्म ऊनी वस्त्र दान किए।
इन लोगों के जीवन बचाने में महति भूमिका निभायेंगे आयोजित कार्यक्रम में राजकीय इण्टर कालेज सतपुली , चामीटीनेजर्स क्लब, गांव सहित अनेक विद्यालयों से आये छात्र -छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर आमंत्रित अतिथियों को झूमने पर विवश कर दिया
वहीं, कंबल वितरण के साथ ही ठाकुर सुंदर सिंह चौहान जी द्वारा लगभग 400 लोगों के लिए इस अवसर पर एक बड़े भण्डारे का आयोजन भी किया गया था तथा हर गरीब असहाय जन ठाकुर सुंदर सिंह चौहान जी के प्रति कृतंज्ञता तथा आशीष वचन दे रहा था।
सच मे आज के दौर में जहां लोग हर तरफ स्वार्थ और मतलब परस्ती मे जी रहे हैं वहीं देवभूमि उत्तराखण्ड के सतपुली (मलेठी) निवासी वरिष्ठ समाजसेवी ठाकुर सुंदर सिंह चौहान जी की सादगी , सरलता , विनम्रता सहज ही हर किसी को प्रभावित कर जाती है और वह यह सोचने को विवश होता है कि परहित के लिए इन महामानव के मन मे कितना भाव ईश्वर ने प्रदान किया।
परहित सरिस धर्म नहि भाई आर्थात दूसरों की भलाई के लिए किये गये कार्यों से बढकर कोई धर्म नही है तथा दरिद्र नारायण की मदद ही भगवान नारायण की सच्ची भक्ति है जिसे दिल की गहराईयों से साकार कर रहे हैं ठाकुर सुंदर सिंह चौहान जी।
आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी तथा उद्यमी ठाकुर सुंदर सिंह चौहान जी , त्रिलोक सिंह चौहान , जितेन्द्र चौहान प्रबंधक सोनिया जी पुष्पेन्द्र राणा, गंगा सिंह बिष्ट,उम्मेद सिंह रावत प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज सतपुली हेमन्त बिष्ट, डाॅ• प्रो• राकेश नेगी, रणधीर सिंह, सरितानन्द डुकलान , सुर्जन सिंह , प्रताप सिंह । मंच का संचालन प्रथम चरण में सुरेन्द्र राणा द्वारा तथा दूसरे चरण में ठाकुर सुंदर सिंह चौहान वृद्धाश्रम की संचालिका सोनिया जी द्वारा किया गया। आदि लोग उपश्थित रहे