Joshimath News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्थिति का जायजा लेने स्वयं ग्राउंड जीरो पर गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ भू-धंसाव के कारण अति संवेदनशील वाले इलाकों में बने मकानों को तत्काल खाली कराने के निर्देश दिए हैं।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों को आश्वासन दिया है की सरकार हर परिस्थिति में उनके साथ है। उनका कहना है विशेषगयों की टीम स्तिथि का मुआईना करेगी और भू धंसाव का का कारण क्या है इसका भी पता लगाएगी।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने जोशीमठ के लोगों को आश्वासन दिया है की सरकार की इस मामले में पूरी नजर है, और किसी के साथ भी अन्याय नहीं होगा। उन्होंने कहा है की लोगों को फिलहाल अस्थाई निवास मुहैया कराये जायेंगे तथा हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
Joshimath News मुख्यमंत्री धामी ने दिया आश्वासन
उन्होंने प्रभावितों को आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ खड़ी है और चरणबद्ध ढंग से संवेदनशील जगहों से सबको शिफ्ट किया जाएगा। मुख्यमंत्री राज्य सचिवालय में जोशीमठ में हो रहे भूस्खलन से पैदा हुए हालात की समीक्षा कर रहे थे।
यह भी पढ़े -: कोटद्वार ब्रह्मपुरी बालासौड़ में सिंचाई विभाग की लापरवाही
बैठक में धामी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोशीमठ गए विशेषज्ञ दल के सदस्यों से भी जुड़े। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सुरक्षित स्थान पर एक बड़ा अस्थायी पुनर्वास केंद्र बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि तात्कालिक एक्शन प्लान के साथ ही दीर्घकालीन कार्यों में भी लंबी प्रक्रिया को समाप्त करते हुए डेंजर जोन के ट्रीटमेंट, सीवर तथा ड्रेनेज जैसे कार्य जल्द से जल्द पूरे किए जाएं। कहा, इसमें सरलीकरण तथा त्वरित कार्रवाई ही हमारा सबसे बड़ा मूलमंत्र होना चाहिए।
यह भी पढ़े -: उत्तराखंड : जानें ठंड में भी क्यों हो रही बिजली कटौती
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 7 जनवरी शनिवार को जोशीमठ का दौरा करने वाले हैं और वह यहां प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. सीएम आम जनता से मुलाकात भी करेंगे. जगह-जगह दरारें क्यों आ रही हैं, इसका पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम ने जोशीमठ में जांच शुरू कर दी है.
NTPC के पावर प्रोजेक्ट के साथ जोशीमठ के नीचे बन रही टनल का काम भी बंद कर दिया गया है.एनटीपीसी टनल की भी जांच के आदेश दे दिए गए हैं. सरकारी प्रयासों को देखकर साफ कहा जा सकता है कि ऐसे प्रयास अगर सही समय पर शुरू होते तो एक आबाद शहर, खंडहर न बनता.